एडीसी, सीएमपी व ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने फाइव इयर लॉ कोर्स बीएएलएलबी में काउंसिलिंग की घोषणा कर दी है। काउंसिलिंग 26 अगस्त से होगी। बहुत जल्द थ्री इयर लॉ कोर्स एलएलबी की भी काउंसिलिंग डेट घोषित होगी। बीएएलएलबी एवं एलएलबी प्रवेश परीक्षा का परिणाम मंडे देर शाम घोषित हुआ था। परिणाम एयू की एडमिशन संबंधी वेबसाइट पर अवेलेबल है।

पीजी व यूजी में मौका

इलाहाबाद डिग्री कालेज ने पीजी प्रथम वर्ष में वेडनसडे से प्रवेश की घोषणा की है। प्रवेश प्रात: 10 बजे से होगा। एडीसी में प्राचीन इतिहास, प्रतिरक्षा अध्ययन, अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिन्दी, आधुनिक एवं मध्यकालीन इतिहास, संगीत गायन सितार तबला, चित्रकला, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, संस्कृत, ऊर्दू, वाणिज्य एमकाम, भौतिक विज्ञान एवं गणित विषय में प्रवेश होगा। एडीसी ने यूजीएटी में सम्मिलित हुए छात्र/छात्राओं को बीए में प्रवेश का अंन्तिम मौका 24 अगस्त तक दिया है।

मेरिट के क्रम में आएं

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में पीजी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन पत्रों का वितरण शुरू हो गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त है। कॉलेज में प्राचीन इतिहास, राजनीति विज्ञान, हिन्दी, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, रक्षा अध्ययन, मध्यकालीन इतिहास, अंग्रेजी, शिक्षाशास्त्र एवं वाणिज्य विषय में प्रवेश होना है। सीएमपी डिग्री कॉलेज के बॉटनी डिपार्टमेंट में एमएससी में प्रवेश के लिए जनरल कैटेगरी में 80 अंक तक, ओबीसी 70 अंक एवं सभी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को वेडनसडे की सुबह दस बजे बुलाया गया है।

इविवि में पीजी प्रथम वर्ष में प्रवेश की कट ऑफ

हिन्दी विभाग : पीजी प्रवेश के लिए 167.20 अंक तक पाने वाले जनरल, 141 अंक तक पाने वाले ओबीसी, 104 अंक तक एससी तथा सभी एसटी वर्ग व इंप्लाई वार्ड एवं टीचर्स वार्ड के अभ्यर्थियों को 24 अगस्त की सुबह नौ बजे बुलाया गया है।

भूगोल विभाग : एमए/एमएससी भूगोल प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिये सभी श्रेणी के 152 से अधिक, ओबीसी 138 से अधिक, एससी 110 तक तथा एसटी 63 व इससे अधिक तथा पीएच जनरल 61.75 एवं ओबीसी में 56.95 तक अंक प्राप्त अभ्यर्थियों को 24 अगस्त को पूर्वान्ह 10 बजे बुलाया गया है।

रक्षा एवं अध्ययन विभाग : सामान्य वर्ग के 124.10 अंक एवं पिछड़ी जाति के 90 अंक तक पाने वाले छात्रों का प्रवेश 26 अगस्त को 11 बजे से होगा।

संस्कृत विभाग : एमए पूर्वाद्ध संस्कृत में प्रवेश हेतु सामान्य वर्ग में 90 अंक, ओबीसी 50 अंक, एससी 40 अंक या उससे अधिक तथा एसटी श्रेणी के सभी अभ्यर्थियों का 24 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे प्रवेश होगा।

वाणिज्य : एमकाम में प्रवेश के लिए 107 अंक तक जनरल, 87 अंक तक ओबीसी, 60 अंक तक एससी एवं सभी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए 24 अगस्त की सुबह 10 बजे बुलाया गया है।

मैटेरियल साइंस : 150 अंक तक जनरल, 135 अंक तक ओबीसी एवं सभी एससी तथा एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 24 अगस्त की सुबह 10 बजे प्रवेश के लिए बुलाया गया है।

पोलिटिकल साइंस : 150.45 से 149 अंक तक जनरल, 132 से 131 अंक तक ओबीसी, 117 से 107 अंक तक एससी तथा सभी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 24 अगस्त की सुबह 11 बजे बुलाया गया है।

बायोइंफार्मेटिक्स : सभी वर्गो को जो पीजीएटी में अपीयर हुए हैं। एमएससी बायोइन्फार्मेटिक्स में प्रवेश के लिए 26 अगस्त की सुबह 10 बजे बुलाया गया है।

अंग्रेजी : एमए में प्रवेश के इच्छुक अन्य पिछड़ी जाति श्रेणी के वे अभ्यर्थी जिन्होंने 92 अंक या उससे अधिक प्राप्त किए हों। उन्हें 24 अगस्त को प्रात: 10:30 प्रवेश के लिए बुलाया गया है।

प्राचीन इतिहास : एमए में सभी श्रेणी के 170 अंक प्राप्त एवं एसटी श्रेणी के सभी अभ्यर्थी तथा ओबीसी श्रेणी के 152 अंक प्राप्त, एससी श्रेणी में 125 अंक, कर्मचारी कोटा एवं विकलांग कोटे के सभी अभ्यर्थियों को 24 अगस्त को प्रात: 10 बजे प्रवेश के लिए बुलाया गया है।

जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन : 70 अंक तक जनरल, 55 अंक तक ओबीसी तथा सभी एससी एवं एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 24 अगस्त की सुबह 11 बजे बुलाया गया है।

रसायन शास्त्र विभाग : एमएससी में प्रवेश के लिए 132 अंक तक पाने वाले जनरल, 114 अंक तक ओबीसी, 74 अंक तक एससी, सभी एसटी, दिव्यांग एवं शिक्षक व कर्मचारी कोटा के अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए सुबह 9:30 बजे बुलाया गया है।