प्रयागराज ब्यूरो । महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने थानों व चौकियों पर महिला पुलिस कमियों को बतौर प्रभारी नियुक्ति करने का निर्देश दिया था। इस पर अमल करने के लिए फौरन पुलिस आयुक्त रमित शर्मा एक्शन मोड में आ गए। थानों पर महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती के लिए बाकायदे उनका कैलिवर व कांफिडेंस की परख की गई। इसके लिए किए गए इंटरव्यू में करीब दर्जन भर महिला पुलिस कर्मी सफलता रहीं। इन्हीं में से गुरुवार देर रात एक थाना व कई चौकियों पर महिला पुलिस कर्मियों को बतौर निरीक्षक व प्रभारी तैनात किया गया।

पूर्व में अनीता चौहान रहीं यहां थानेदार
इंस्पेक्टर रजनी चौधरी महिला थानेदार बनाई गईं। उन्हें कीडगंज का थानाध्यक्ष के रूप में तैनात किया गया है। इंस्पेक्टर रजनी चौधरी खुल्दाबाद थाने में अतिरिक्त निरीक्षक के पद पर तैनात थीं। उन्हें वहां से हटाकर थाना प्रभारी कीडगंज के पद से अफसरों ने नवाजा है। बताते हैं कि जिले में वर्षों बाद किसी महिला को थाना प्रभारी बनाया गया है। रजनी चौधरी के पहले करीब 20 वर्ष पूर्व यहां अनीता चौहान बतौर थानाध्यक्ष रहीं। वह अपने दमदार कार्यों के दम पर काफी चर्चित रहीं। विभागीय लोग बताते हैं कि उनके बाद प्रतिमा ङ्क्षसह यहां कैंट व शिवकुटी और महिला थानाध्यक्ष के रूप में तैनात की गई थीं। शासन के निर्देश पर पुलिस अफसरों द्वारा की गई यह तैनात महिला इंस्पेक्टर व उप निरीक्षकों के हौसले को बढ़ाने वाला है। कहा जा रहा है कि इससे महिला पुलिस कर्मियों में मौजूद क्राइम कंट्रोल की क्रिएटीविटी में ग्रोथ होगी।

जानिए किसकी कहां पर हुई तैनाती
देर रात की गई तैनाती पर गौर करें तो रजनी चौधरी की थानाध्यक्ष पद पर तैनाती के साथ उपनिरीक्षक वंदना यादव को थाना शाहगंज से प्रभारी चौकी स्टेशन रोड
उपनिरीक्षक विनीता देवी को थाना जार्जटाउन से प्रभारी चौकी दशाश्वमेध घाट, उपनिरीक्षक ज्योति को थाना फाफामऊ से प्रभारी चौकी मेंहदौरी थाना शिवकुटी
उपनिरीक्षक अनीस फातिमा को प्रभारी महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी थाना औद्योगिक क्षेत्र से हटाकर चौकी प्रभारी रानीमंडी थाना अतरसुइया बनाया गया है।
इसी तरह जय अंबिका पासवान को महिला थाना से सिविल लाइंस में चौकी प्रभारी लोक सेवा आयोग बनाया गया है।
इतना ही नहीं, उपनिरीक्षक अजय कुमार ङ्क्षसह को प्रभारी चौकी भीरपुर थाना करछना से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना कीडगंज के पद पर तैनात किया गया।
है। जबकि इसी आदेश के तहत, थानाध्यक्ष कीडगंज अनिल भगत समेत चौकी प्रभारी दशाश्वमेध घाट सुशील यादव और प्रभारी चौकी स्टेशन रोड शाहगंज उपनिरीक्षक नवनीत प्रताप ङ्क्षसह को पुलिस लाइन भेजा गया है।