प्रयागराज ब्यूरो । सोमवार को पूरी जनवरी में अभी तक पहली बार एयरपोर्ट से सभी फ्लाइटें रवाना हुईं। मौसम की खराबी का असर फ्लाइटों पर नहीं पड़ा। वहीं, केवल पांच वीआईपी के ही एयरक्राफ्ट एयरपोर्ट पर पहुंचे। जबकि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 12 वीआईपी के एयरक्राफ्ट एयरपोर्ट पर आने थे।

इंडिगो एयर की एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, पुणे, बंगलौर, लखनऊ समेत आठ शहरों के लिए रोजाना फ्लाइट सेवा है। 22 जनवरी को पहला मौका रहा जनवरी में कि सभी फ्लाइटें अपने समय पर आई और गईं। एक भी फ्लाइट कैंसिल नहीं हुई। जिससे बाई एयर जाने वाले यात्रियों को राहत रही।

केवल पांच एयरक्राफ्ट आए

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 12 वीआईपी के एयरक्राफ्ट यहां पर आने थे। जिन्हें एयरफोर्स एरिया में खड़े करने की व्यवस्था की गई थी। मगर सुबह केवल पांच वीआईपी के ही एयरक्राफ्ट एयरपोर्ट पर पहुंचे। बाकी के सात वीआईपी का प्रोग्राम कैंसिल हो गया।

सोमवार को सभी फ्लाइटें अपने समय पर रवाना हुईं। ठंड और गलन के बावजूद सभी यात्री एयरपोर्ट पर पहुंचे। कोई भी फ्लाइट कैंसिल नहीं करनी पड़ी। आगे भी मौसम के लिहाज से फ्लाइट का निर्णय लिया जाएगा।

चंद्रकांत, मैनेजर इंडिगो