2060 है नैनी जेल की क्षमता

4500 कैदी व बंदी फिलहाल हैं जेल में

417 बंदियों-कैदियों को मिलनी है पैरोल

60 की संख्या में शामिल हैं सजायाफ्ता

06 सप्ताह का हो सकता है पैरोल

-नैनी सेंट्रल जेल से 417 कैदियों और बंदियों की भेजी गई है लिस्ट

-कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने उठाया है कदम

<ख्0म्0 है नैनी जेल की क्षमता

ब्भ्00 कैदी व बंदी फिलहाल हैं जेल में

ब्क्7 बंदियों-कैदियों को मिलनी है पैरोल

म्0 की संख्या में शामिल हैं सजायाफ्ता

0म् सप्ताह का हो सकता है पैरोल

-नैनी सेंट्रल जेल से ब्क्7 कैदियों और बंदियों की भेजी गई है लिस्ट

-कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने उठाया है कदम

PRAYAGRAJ: PRAYAGRAJ: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की तरफ से हर लेवल पर प्रयास किया जा रहा है। इसी को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन भी कर दिया गया है। ऐसे में जेल में बंदियों और कैदियों की सुरक्षा को लेकर भी कोशिशें की जा रही हैं। सरकार की ओर से भी सेंट्रल जेल से ऐसे कैदियों और बंदियों की सूची मांगी गई है, जिनको पैरोल पर छोड़ा जा सके। जेल अधीक्षक एचबी सिंह की ओर से कुल ब्क्7 बंदियों और कैदियों की लिस्ट सरकार को भेजी गई है।

म्0 सजायाफ्ता कैदी भी शामिल

-जेल अधीक्षक एचबी सिंह ने बताया कि इसमें कुल ब्क्7 बंदियों और कैदियों में म्0 सजायाफ्ता कैदी भी शामिल हैं।

-जबकि लिस्ट में शामिल अन्य बंदियों का अभी ट्रायल चल रहा है।

-उन्होंने बताया कि ये पैरोल या जमानत छह सप्ताह का हो सकता है।

-जेल के अंदर हाई सिक्योरिटी बैरक भी है। जहां पर कश्मीर से आने वाले कैदियों को रखा गया है।

-एमपी-एमएलए कोर्ट के तहत आने वाले मामलों में भी कोर्ट के आदेश पर अंडर कस्टडी आरोपियों को रखने की व्यवस्था

फैमिली से मुलाकात पर लॉकडाउन तक रोक

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जेल में बंद कैदियों या बंदियों की फैमिली से मुलाकात पर रोक लगी हुई है। ताकि बंदियों और कैदियों को किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाया जा सके। जेल अधीक्षक एचबी सिंह ने बताया कि जेल के सभी बैरक को सेनेटाइज किया गया है। साथ ही सभी सेल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

शासन से लिस्ट मांगी गई थी। ब्क्7 बंदियों और कैदियों के नामों की लिस्ट शासन को भेजी गई है। शासन से मंजूरी मिलते ही उनको पैरोल पर छोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी

-हरिबक्श सिंह

जेल अधीक्षक, नैनी सेंट्रल जेल