- पोषण मिशन में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई

ALLAHABAD: आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन और पोषण मिशन के कार्यो में लापरवाही बरतना जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ ही उनके सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को महंगा पड़ गया। जिलाधिकारी संजय कुमार ने सोमवार को करीब दो दर्जन से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया। संगम सभागार में पोषण मिशन की मीटिंग में समीक्षा के दौरान लापरवाही मिलने पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई की।

शौचालय निर्माण में लापरवाही

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी बिल्डिंगों की पेंटिंग न कराए जाने व पोषण कार्यक्रमों के संचालन में लापरवाही बरतने का मामला पकड़ा। यही नहीं गोद लिए गए गांवों में शौचालयों के निर्माण में भी लापरवाही मिलने पर उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाया। जिला कार्यकम अधिकारी ने बताया कि गोद लिए गांवों के 13 अधिकारियों द्वारा अभी तक निरीक्षण रिपोर्ट नहीं दिया गया है। जिसकी वजह से देर हुई है। डीएम ने सभी 13 अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया।