-स्टेट लैंड पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: स्टेट लैंड पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ एडमिनिस्ट्रेशन के साथ ही पीडीए व नगर निगम की टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है। गुरुवार को राजापुर एरिया में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार मकानों को ध्वस्त करा दिया। वहीं बाउंड्रीवाल तोड़ी गई। सलोरी, तेलियरगंज, गोविंदपुर, चिल्ला, बघाड़ा, राजापुर, बेली के साथ ही शहर के अन्य इलाकों में स्टेट लैंड पर बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण और अवैध कब्जा किया गया है। इसे चिन्हित कर खाली कराने की कार्रवाई शुरू हो गई है।

कई जगहों पर चला अभियान

गुरुवार को राजापुर में स्टेट लैंड पर बने चार भवनों को ध्वस्त कराया गया। वहीं एक बाउंड्रीवाल को तोड़ते हुए कुल पांच एकड़ जमीन को अवैध कब्जा मुक्त किया गया। इसके साथ ही फर्जीवाड़ा कर स्टेट लैंड बेचने वाले भूमाफियाओं को भी चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुरुवार को पीडीए की टीम ने ओएसडी आलोक कुमार पांडेय के नेतृत्व में झलवा इलाके में अवैध तरीके से हो रहे कई निर्माण को सील किया। देवघाट झलवा मार्ग पर आईओसी के पास नारायण दास केसरवानी और उमेश केसरवानी द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण को सील किया गया। वहीं झलवा में ही कविता अग्रवाल द्वारा कराई जा रही अवैध प्लाटिंग को बंद कराया गया।