-असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती का है प्रतियोगियों को इंतजार

-विज्ञापन का कार्य लटकने पर प्रतियोगियों में फैली नाराजगी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सूबे के डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति के लिए प्रतियोगी तैयारी में जुटे हैं। ऐसे में उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से रिक्त पदों का अधियाचन जारी हुआ तो प्रतियोगियों को जल्द ही भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होने की उम्मीद बढ़ गई थी। लेकिन अधियाचन जारी होने के बाद भी विज्ञापन जारी न होने से प्रतियोगियों में गुस्सा बढ़ रहा है। इसके चलते प्रतियोगियों में नाराजगी है। वे उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग पर प्रतियोगियों की उपेक्षा का आरोप लगा रहे हैं। उच्च शिक्षा संघर्ष समिति ने आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए अधियाचन के अनुसार शीघ्र ही विज्ञापन का कार्यक्रम जारी करने की मांग की है। समिति ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो उच्च शिक्षा आयोग के गेट पर प्रतियोगी अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करेंगे।

एडेड कालेजों में खाली है 4500 पद

सूबे के एडेड डिग्री कॉलेजों में विभिन्न विषयों में करीब 4500 पद रिक्त हैं। शासन की ओर से इन पदों में से उच्च शिक्षा निदेशालय को 3900 पदों की भर्ती का अधियाचन जारी करने की स्वीकृति दी है। निदेशालय ने प्रथम चरण में 44 विषयों में 2016 पदों पर भर्ती का अधियाचन आयोग को भेज दिया है। लेकिन, आयोग ने भर्ती के लिए विज्ञापन निकालने की प्रक्रिया शुरू नहीं की। उच्च शिक्षा संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ। सौरभ कुमार सिंह ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को रोजगार देने के लिए हर भर्ती तेजी से निस्तारित करने का निर्देश दिया है। उसके बाद भी अधिकारी शासन की मंशा को दरकिनार कर भर्तियों को शुरू करने में ढिलाई बरत रहे हैं। इससे प्रतियोगियों को मानसिक, शारीरिक व आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।