- सूबे की जिलावार सूची 38वें नम्बर पर प्रतापगढ़ व 57वें नम्बर पर रहा कौशाम्बी

ALLAHABAD: भले ही यूपी बोर्ड के बंपर रिजल्ट में इलाहाबाद का पासिंग परसेंटेज 92.31 फीसदी रहा हो। लेकिन 75 सूबे की जिलेवार सूची में इलाहाबाद को 48वां स्थान हासिल हुआ है। इलाहाबाद से ऊपर 92.92 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ प्रतापगढ़ 38वें स्थान पर है। जबकि, कौशाम्बी 91.30 फीसदी उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ 57वें स्थान पर है। 97.41 प्रतिशत के साथ बस्ती जनपद को जिलेवार सूची में पहला स्थान हासिल हुआ है। वहीं इस सूची में दूसरे नम्बर पर 96.56 प्रतिशत के साथ सुल्तानपुर तथा तीसरे नम्बर पर 96.53 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ अम्बेडकर नगर है। खास बात यह है कि सूबे में कई टॉपर देने वाला बाराबंकी इस सूची में 93.85 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ 28वें नम्बर पर है। सबसे अंत में 72वां स्थान गाजीपुर को प्राप्त हुआ है। इस परीक्षा में इलाहाबाद से कुल 1,26,206 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 1,20,656 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 1,11,376 परीक्षार्थियों को सफलता हासिल हुई है।

इलाहाबाद के टॉप फाइव

----------------

1. रचना सिंह 4799/500 एसपी इंटर कॉलेज सिकारो कोरांव

2. शुभम श्रीवास्तव 4788/500 एससी दास के लाल इंटर कॉलेज

2. सुमन सिंह 4788/500 एसपी कांवेंट इंटर कॉलेज चक मुंडेरा

3. जय प्रकाश तिवारी 476म्/500 एसबीएमआईसी चकदाऊद नगर नैनी

3. सुमिता सिंह 476म्/500 एसपी कांवेंट इंटर कॉलेज चक मुंडेरा

4. अंकिता यादव 475भ्/500 ब्रिज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज

5. सौरभ सिंह 474ब्/500 एससी दास के लाल इंटर कॉलेज

5. दीपक पांडेय 474ब्/500 एसबीएमआईसी चकदाऊद नगर नैनी

5. शिखा मौर्या 474ब्/500 एसपी कांवेंट इंटर कॉलेज चक मुंडेरा

5. अस्मिता पाल 474ब्/भ्00 बीएल एसएस कांवेंट इंटर कॉलेज बी गंज सिकंदरा