-इलाहाबाद-झांसी स्नातक निर्वाचन 2020 के चुनाव के लिए भरवाए जा रहे मतदाता फार्म

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद-झांसी स्नातक निर्वाचन 2020 के चुनाव के लिए भरवाए जा रहे मतदाता फार्म को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है। कुछ प्रत्याशियों ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त, मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश से नौ जिलों में 10 हजार के लगभग फर्जी फार्म भरवाने की शिकायत की है। शिकायतकर्ताओं ने सुबूत भी उपलब्ध कराने का दावा किया है। उन्होंने क्रम संख्या के अनुसार छपे फार्म भी निर्वाचन आयोग को भेजे हैं। प्रत्याशियों ने वोटरलिस्ट जारी करने से पहले सही व गलत फार्मो की पहचान करने की मांग की है। जो गलत फार्म भरवाए गए हैं उसे निरस्त करके ही मतदाता सूची जारी करने की मांग हो रही है।

कोर्ट जाने की तैयारी

इसको लेकर प्रत्याशी हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने की तैयारी भी कर रहे हैं। इलाहाबाद-झांसी स्नातक चुनाव फरवरी और मार्च के बीच होने की उम्मीद है। दस जनवरी को आपत्तियों का निस्तारण और 16 जनवरी को अंतिम वोटर लिस्ट जारी होने की बात कही जा रही है। प्रधान सहायक जिला निर्वाचन कार्यालय आशींद्र देवोलिया का कहना है कि स्नातक निर्वाचन चुनाव में क्रम नंबर के अनुसार फार्म नहीं भरवाया जा रहा है। अगर क्रम नंबर डालकर फार्म भरवाया गया है तो वह गलत है। ऐसे फार्मो को खारिज कर दिया जाएगा।