-दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट की खबर का डीएम ने लिया संज्ञान

-रैन बसेरों में जगह होने के बावजूद लोगों को एंट्री न मिलने की पब्लिश की थी न्यूज

PRAYAGRAJ: डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने आदेश दिया है कि अगर कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोता मिले तो उसे तत्काल रैन बसेरे में पहुंचाया जाए। अपने आदेश में जिलाधिकारी ने कहा है कि अगर ठंड से किसी भी व्यक्ति की मौत हुई तो संबंधित आरआई, लेखपाल सहित सभी जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

नहीं मिल रही थी एंट्री

गौरतलब है कि दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने शुक्रवार के अंक में रैन बसेरों का रियलिटी चेक पब्लिश किया है। इस रियलिटी चेक में सामने आया था कि रैन बसेरों में बिस्तर खाली पड़े होने के बावजूद लोगों को एंट्री नहीं दी जा रही थी। यह लोग असहाय अवस्था में बाहर खड़े होकर आग के सहारे रात बिताने पर मजबूर थे। कई जगहों पर तो हालत यह थी कि लगातार नॉक करने के बाजवूद रैन बसेरा कर्मचारियों ने दरवाजा तक खोलना मुनासिब नहीं समझा। वहीं कई जगहों पर साफ कह दिया गया कि रैन बसेरे में जगह चाहिए तो 11 बजे के पहले आ जाइए। सिर्फ इतना ही नहीं, कई जगहों पर रैन बसेरों के अंदर वहां तैनात कर्मचारियों के रिश्तेदार सोते हुए पाए गए।