-करेलाबाग में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम

-अचानक छापेमारी से मच गया मोहल्ले में हड़कंप

PRAYAGRAJ: बिजली विभाग की टीम ने शुक्रवार को अटाला और करेलाबाग में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस एरिया में ज्यादातर घरों में कटिया मारकर बिजली जलाई जा रही थी। विभाग द्वारा अचानक छापेमारी से उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान 26 लोगों के खिलाफ कटिया डालकर विद्युत चोरी करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई।

4.62 लाख की हुई वसूली

मुख्य अभियंता ओपी यादव के निर्देश पर शुक्रवार शाम को बिजली विभाग की टीम ने एसडीओ व जेई के नेतृत्व में कल्याणी देवी डिवीजन के अटाला और करेलाबाग में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इससे बकाएदारों व विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान 36 बकायादारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए, इस दौरान 4.62 लाख की राजस्व वसूली भी की गई। इस कार्यवाही के दौरान 16 बकायेदारों ने आसान किश्त योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया।

मुख्य अभियंता के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। इस एरिया में अधिकतर घरों में कटिया मारकर बिजली जलाई जा रही थी। अभियान के दौरान धारा 135 के तहत 26 पर एफआईआर की गई है। वहीं कई बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे गए।

महेंद्र प्रसाद, अधिशासी अभियंता करेलाबाग