प्रयागराज ब्यूरो । याची के वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप त्रिवेदी और विभु राय ने कहा कि प्राधिकरण ने प्रयागराज से चार अलग-अलग शहरों को जाने वाली उड़ानों को बिना किसी पूर्व सूचना के बंद कर दिया है। इससे यात्रियों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। यात्री इन उड़ानों को फिर से शुरू करने की मांग कर रहे हैं। बताया गया कि रायपुर, इंदौर, हैदराबाद, गोरखपुर की उड़ान बंद की गई है। अर्जी में इन उड़ानों को शुरू करने और संचालन बढ़ाए जाने की मांग की गई है।

--

दिल्ली के लिए एलाइंस एयर की उड़ान पुन: शुरू

एलाइंस एयर ने महज एक सप्ताह के अंदर दिल्ली के लिए बंद की गई अपनी उड़ान को पुन शुरू करने का निर्णय लिया है। 18 वर्ष के संचालन के बाद 30 अक्टूबर से बंद की गई दिल्ली की उड़ान सात नवंबर से फिर से शुरू हो गई। इस उड़ान के पुन: शुरू हो जाने से अब दिल्ली के लिए फिर से दो फ्लाइट यात्रियों को मिल सकेंगी। एक अन्य फ्लाइट का संचालन इंडिगो एयरलाइंस कर रहा है। दिल्ली के लिए एलाइंस एयर सप्ताह में तीन दिन यथा मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को उड़ानें भरेंगी।