कंट्रोल रूम में आई सूचना पर रात भर चैम्पियन को खोजती रही पुलिस

ALLAHABAD: हैलो सर, मेरा चैम्पियन 'डॉगी' खो गया है। वह रात में कुछ खाया भी नहीं। प्लीज चैम्पियन की तलाश करिए। थर्सडे की रात एक महिला ने 100 नंबर पर अपने प्यारे 'पप्पी' के खोने की सूचना दी तो कंट्रोल रूम में बैठे पुलिस कर्मियों का माथा चकरा गया। इसके बाद भी 'पहुंच' को देखते हुए आसपास के थानों को एलर्ट कर दिया तो गश्ती दल भी 'चैम्पियन' को खोजने में जुट गया। लेकिन, कुछ पता नहीं चला।

दर्ज करायी जाएगी एफआईआर

मेडिकल चौराहे के पास रहने वाली सुष्मिता राघव हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं। साथ ही एक राजनीतिक पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। उनका जर्मन शेफर्ड पेट चैम्पियन थर्सडे की देर रात ग्यारह बजे दरवाजे के बाहर से गायब हो गया। तलाश के दौरान मोहल्ले के एक व्यक्ति ने उन्हें बताया कि एक युवक काफी देर से घर के बाहर साइकिल से खड़ा था। हो न हो, वही चैम्पियन को ले गया हो। यह सुनते ही अधिवक्ता महिला ने मामले की जानकारी 100 नम्बर पर पुलिस कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम से सूचना वायरल हुई तो इलाकाई पुलिस व आसपास के कई थानों की फोर्स चैम्पियन की तलाश में जुट गई। जी हां यह वही पुलिस थी जो आम तौर पर गुमशुदगी के मामलों में थाने से मुहर लगाकर लौटाने के अलावा कुछ नहीं करती।