PRAYAGRAJ: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार लोन दिलाने के नाम पर कथित वसूली के खिलाफ शुक्रवार को पटरी दुकानदारों और कुछ पार्षदों ने नगर निगम में धरना-प्रदर्शन किया। वसूली करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए दुकानदार और पार्षद खूब गरजे। अंत में नगर आयुक्त रवि रंजन को ज्ञापन सौंपकर उन्हें पूरे घटना से अवगत कराया गया।

वसूली के खिलाफ संगठित हुए पटरी दुकानदार

नेशनल हॉकर फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री रविशंकर द्विवेदी और पार्षद आकाश सोनकर के नेतृत्व में प्रदर्शन करने वाले पटरी दुकानदारों का कहना था कि प्रधानमंत्री ने उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए आíथक पैकेज की घोषणा की। पीएम स्वनिधि योजना के तहत प्रयागराज में 57 हजार दुकानदारों को बिना गारंटी लोन देने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर डाटा फी¨डग के लिए 50 रुपये सरकारी रेट तय है। न रसीद और न ही रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जा रहा है। डूडा से रजिस्ट्रेशन कराने के लिए बार-बार फोन आता है। जिनने दो महीने पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें भी कैंप लगाकर रजिस्ट्रेशन कराने का दबाव बनाया जा रहा है और 100 से 200 रुपये वसूले जा रहे हैं। नगर आयुक्त ने वार्ता के दौरान भरोसा दिलाया कि डाटा फी¨डग के नाम पर आदेश से ज्यादा पैसा नहीं लिया जाएगा। दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर पार्षद मंजीत कुमार, जयेंद्र कुमार पवन पार्षद प्रतिनिधि विमल गुप्ता, लीलावती पांडेय, गनेश गुप्ता, मुकेश सोनकर, पंकज गुप्ता, प्रकाश साहू आदि मौजूद रहे।