-डीएसटी इंस्पायर इंटर्नशिन प्रोग्राम का तीसरा दिन

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में चल रहे डीएसटी इंस्पायर इन्टर्नशिप साइंस कैम्प के तीसरे दिन की शुरूआत आनन्द भवन के तारामंडल में विशेषज्ञों के साथ प्रयोगात्मक विचार से हुई। इसके साथ ही प्रतिभागियों ने नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस में डॉ। नीरज कुमार के साथ गंगा गैलरी का संक्षिप्त वर्णन जाना, साथ ही पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए गंगा नदी में प्रदूषण के कारणों का प्रयोगात्मक विश्लेषण किया।

भारत में सबसे ज्यादा स्रोत

कार्यक्रम के दूसरे भाग में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रो। एनके दूबे ने ग्लोबल प्रमोशन ऑफ हर्बल मेडिसिन में भारत की सम्भावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विश्वभर में भारत में इसके सबसे ज्यादा स्रोत उपलब्ध हैं। किसी भी बीमारी को ठीक करने में हर्बल का सिर्नजिस्टिक उपयोग ही करना चाहिए। प्रो। दूबे ने कार्बन नैनो पार्टिकिल तथा बायोइनहैन्सर के बारे में बताया। उन्होंने कैरोलुमा फिमब्रिटा पौधों के बारे में बताया, जो मोटापा ठीक करने में रामबाण साबित होते हैं।