टॉप फाइव

1. अनुज नेहरा- सोनीपत, हरियाणा

2. संगीता राघव- गुरुग्राम हरियाया

3. ज्योति शर्मा- मथुरा, उत्तर प्रदेश

4. विपिन कुमार शिवहरे- जालौन (यूपी)

5. करमवीर केशव- पटना (बिहार)

एग्जाम से परिणाम तक पीसीएस 2018

988 पदों के लिए निकाली गई थी भर्ती

6,35,844 ने किया था अप्लाई

16738 अभ्यर्थी मेन्स में हुए शामिल

2669 इंटरव्यू के लिए हुए सफल

976 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

12 पदों के लिए नहीं मिले कैंडिडेट

डेट टु डेट

28 अक्टूबर 2018

29 जिलों के 1381 सेंटर्स पर हुआ प्री एग्जाम

23 जून 2019

मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ

15 जुलाई से 25 अगस्त 2020

अभ्यर्थियों का इंटरव्यू किया गया

-पीसीएस 2018 का परिणाम घोषित, 988 पदों के सापेक्ष सफल हुए 976 अभ्यर्थी

-हरियाणा की अनुज नेहरा ने किया टॉप, सेकंड प्लेस पर गुरुग्राम की संगीता, मथुरा की ज्योति शर्मा तीसरे नंबर पर

<टॉप फाइव

क्। अनुज नेहरा- सोनीपत, हरियाणा

ख्। संगीता राघव- गुरुग्राम हरियाया

फ्। ज्योति शर्मा- मथुरा, उत्तर प्रदेश

ब्। विपिन कुमार शिवहरे- जालौन (यूपी)

भ्। करमवीर केशव- पटना (बिहार)

एग्जाम से परिणाम तक पीसीएस ख्0क्8

988 पदों के लिए निकाली गई थी भर्ती

म्,फ्भ्,8ब्ब् ने किया था अप्लाई

क्म्7फ्8 अभ्यर्थी मेन्स में हुए शामिल

ख्म्म्9 इंटरव्यू के लिए हुए सफल

97म् अभ्यर्थियों का हुआ चयन

क्ख् पदों के लिए नहीं मिले कैंडिडेट

डेट टु डेट

ख्8 अक्टूबर ख्0क्8

ख्9 जिलों के क्फ्8क् सेंटर्स पर हुआ प्री एग्जाम

ख्फ् जून ख्0क्9

मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ

क्भ् जुलाई से ख्भ् अगस्त ख्0ख्0

अभ्यर्थियों का इंटरव्यू किया गया

-पीसीएस ख्0क्8 का परिणाम घोषित, 988 पदों के सापेक्ष सफल हुए 97म् अभ्यर्थी

-हरियाणा की अनुज नेहरा ने किया टॉप, सेकंड प्लेस पर गुरुग्राम की संगीता, मथुरा की ज्योति शर्मा तीसरे नंबर पर

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की तरफ से पीसीएस ख्0क्8 का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। इसमें टॉप थ्री पर ग‌र्ल्स पावर ने डंका बजाया है। पहले और दूसरे स्थान पर हरियाणा (पानीपत) की अनुज नेहरा और संगीता राघव (गुरुग्राम) हैं। वहीं तीसरे स्थान पर यूपी के मथुरा की ज्योति शर्मा ने कब्जा जमाया है। कुल परिणाम की बात करें तो 988 पदों के सापेक्ष 97म् कैंडिडेट्स ने बाजी मारी है। वहीं योग्य कैंडिडेट न मिलने से सूचना अधिकारी और जिला सूचना अधिकारी के क्ख् पद खाली रह गए हैं।

टॉप फाइव में दो मेल कैंडिडेट

टॉप फाइव में दो मेल कैंडिडेट्स ने जगह बनाई है। इसमें जालौन (यूपी) के विपिन कुमार शिवहरे चौथे स्थान पर हैं। जबकि पटना (बिहार) के करमवीर केशव पांचवें स्थान पर हैं। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि जिन चयनितों के आगे प्रोविजनल शब्द अंकित हैं वे तय समय के भीतर अपने सभी एजुकेशन डॉक्यूमेंट्स अवेलेबल करा दें। ऐसा न होने की दशा में उनका सेलेक्शन कैंसिल हो जाएगा।

जल्द आएगा वेबसाइट पर

सचिव ने यह भी बताया कि रिजल्ट हाईकोर्ट में लंबित याचिका में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा। चयनितों का प्राप्तांक, श्रेणीवार व पदवार कटऑफ अंक जल्द आयोग की वेबसाइट में जारी किया जाएगा। इसमें सूचना का अधिकार अधिनियम-ख्00भ् का प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

चार पद पर नहीं हुआ इंटरव्यू

पीसीएस-ख्0क्8 के तहत चार पदों पर इंटरव्यू नहीं हुआ। अधिशासी अधिकारी श्रेणी-क्/ सहायक नगर आयुक्त के एक व लेखाधिकारी (नगर विकास विभाग) के तीन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया गया।