कस्तूरबा विद्यालय में दो दिवसीय एल्युमिनाई मीट का हुआ आयोजन

सीनियर छात्राओं ने जूनियर्स के साथ साझा किए अनुभव

PRATAPGARH: सीनियर छात्राओं को पूर्व के ज्ञान को न सिर्फ दोहराने का मौका मिला बल्कि जूनियर छात्राओं में अपने अनुभव बांटने का भी दायित्व मिला। जिससे नई पुरानी छात्राओं ने मिलकर अपने अनुभव को साझा किया। अवसर था स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रामापुर में एल्युमिनाई कैम्प का। सोमवार व मंगलवार को यहां आयोजित दो दिवसीय आवासीय शिविर के जरिए कक्षा आठ उत्तीर्ण कर चुकी छात्राओं को मौका मिला। शिविर में छात्राओं ने अपने पूर्व के ज्ञान को शिक्षिकाओं के साथ फिर से दोहराया। नए अनुभव को अध्ययनरत छात्राओं में सहभागिता करके उन्हें आगे बढ़ने के मौके भी बताए। परिचय प्राप्त करने के बाद दो दिन में छात्राओं ने एक दूसरे के साथ मिलकर विभिन्न पहलुओं पर अध्ययन किया।

जूनियर्स को किया अवेयर

साइकिल चलाना, खेलकूद, गी कहानी, हमारे कानून, अधिकार, लिंग भेद, बाल विवाह, हिंसा, दहेज प्रथा, पंचायतीराज, सरकारी योजना, सुरक्षा एवं सशक्तीकरण जैसे अहम पहलुओं पर शिक्षिकाओं ने जानकारी देकर छात्राओं को जागरुक किया। साथ ही देश भक्ति फिल्म के जरिए बच्चियों को बेहतर नागरिक बनने का प्रेरणा दी। प्रभारी वार्डेन श्रीमती सिंह ने कहा कि पूर्व व वर्तमान छात्राओं का यह कार्यक्रम न सिर्फ हौसला बढ़ाएगा, बल्कि सीनियर व जूनियर के अनुभव को मजबूत करेगा। शिक्षिका शहजीन खान, सीरी तवस्सुम, शिक्षक सुरेश प्रताप सिंह, निशाकांत पाण्डेय आदि ने छात्राओं को निर्धारित पहलुओं पर जानकारी दी।