प्रयागराज ब्यूरो ।इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के हुए चुनाव में रविवार शाम तक अध्यक्ष व महासचिव पद के मतों की गिनती जारी रही। अध्यक्ष पद पर अनिल तिवारी मजबूती के साथ बढ़त बनाए रहे। जबकि महासचिव पद पर हुए मुकाबले में विक्रांत पांडेय ने अखिलेश शर्मा को पीछे छोड़ दिया। शाम तक 5199 वोटों की गिनती हो चुकी थी। अनिल तिवारी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राकेश पांडेय बबुआ से 344 वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि विक्रांत पांडेय 31 मतों से आगे रहे। शुरूआती दौर में वह पीछे चल रहे थे। बताते हैं कि चुनाव में 8246 मत पड़े थे।

शाम पांच बजे तक हुई मतगणना
मुख्य चुनाव अधिकारी वीएम जैदी, चुनाव अधिकारी विनोद कांत श्रीवास्तव, आरसी सिंह, वशिष्ठ तिवारी, प्रभाकर अवस्थी व चंदन शर्मा के मुताबिक रविवार शाम पांच बजे तक अध्यक्ष एवं महासचिव के लिए 5199 वोटों की गणना में अनिल तिवारी को 1875, राकेश पांडे को 1531, वीर सिंह को 852, प्रभाशंकर मिश्र को 289, महेंद्र बहादुर सिंह को 276, अविनाश चंद्र तिवारी को 175 मत मिले थे। इसी प्रकार महासचिव पद पर विक्रांत पांडेय को 1221, अखिलेश शर्मा को 1190, राय साहब यादव को 1064, शशि प्रकाश सिंह को 548, संतोष कुमार मिश्र को 344, एसडी सिंह जादौन को 248 मत मिले थे। चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी एवं चंदन शर्मा ने बताया कि सोमवार को सुबह दस बजे से लाइब्रेरी हाल में इन्हीं दोनों पदों की मतगणना आगे बढ़ेगी। बताया गया कि शेष मतों की गणना सोमवार को होगी।