- एएन झा हास्टल में एनुअल फंक्शन उदिषा का आयोजन

ALLAHABAD: सभी अपने- अपने क्षेत्र के दिग्गज थे। आईएएस, आईपीएस एवं आईआरएस अफसरों की बड़ी जमात थी। एजूकेशन की बात शुरू हुई तो एक-एक कर सभी उस दौर में पहुंच गए, जब वे खुद स्टूडेंट थे। मौका था उइलाहाबाद यूनिवर्सिटी के रिनाउंड हास्टल अमरनाथ झा में आयोजित एनुअल फंक्शन उदीषा का।

ख्यालों में खो गए डीजीपी

प्रोग्राम में चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद बिहार के डीजीपी अभय उपाध्याय सीधे उस कमरे में चले गए, जहां रहकर पढ़ाई किया करते थे। उन्होंने छात्रों संग बैठकर पुरानी यादें ताजा की। कुछ ऐसा ही फिलिंग हास्टल के पुरा छात्र सीनियर आईएएस डॉ। हरिओम, इलाहाबाद मंडल के कमिश्नर राजन शुक्ला, प्रो। एलआर शर्मा, एडीजे विकास वर्मा आदि की भी थी।

गजल गायिकी ने लुभाया

महफिल में पद्म भूषण प्रताप सिंह, अवनीश प्रताप सिंह, अमित वर्मा, शुभम पाल, राहुल यादव एवं रणविजय सिंह की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। आईएएस डॉ। हरिओम की गजल गायिकी पर भी सभी फिदा नजर आए। प्रोग्राम में हास्टल सुपरिटेंडेंट डॉ। सुनीत द्विवेदी, वार्डेन प्रो। जेएन त्रिपाठी, पूर्व अधीक्षक प्रो। अविनाश चन्द्र पांडेय के अलावा अन्त:वासी भानु प्रताप सिंह, मयंक त्रिपाठी, अनुज हनुमत द्विवेदी, अमन पांडेय आदि मौजूद थे।