Annual package @ 60Laks


Big achivement of IIIT'ians 

 
Allahabad:  ये वो हैं जो कुछ ऐसा कर जाने में भरोसा करते हैं कि सफलता खुद ब खुद इनके पीछे दौड़ी चली आए। इनका नाम भी दूसरे स्टूडेंट्स की तरह बीटेक करने वालों की लिस्ट में शामिल था। लेकिन, इन दोनों के एक जिद, एक जुनून था काबिल बनके दिखाने का। लक्ष्य तय किया और उसे हासिल करने के पीछे लग गए। जिद करके खुद की तकदीर बदलने वाले ऐसे दो छात्र हैं जिन्होंने आईआईआईटी इलाहाबाद का नाम रौशन किया है। इन दोनों को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने 60-60 लाख रुपए का एनुअल सैलरी पैकेज ऑफर किया है। पढ़ाई कम्प्लीट होने के पहले ही जॉब पा लेने वाले इन दोनों स्टूडेंट्स की प्रोफाइल अब अॅपडेट हो चुकी है। दोनों साफ्टवेयर इंजीनियर बन चुके हैं.

Join कर चुके हैं job
ये दोनों स्टूडेंट्स रहे हैं आईआईआईटी इलाहाबाद के। बीटेक आईटी के इन स्टूडेंट्स का नाम अंकित गुप्ता और योगेश शर्मा है। इन दोनों का सेलेक्शन कैंपस में आई कई कंपनियों ने किया था लेकिन कैंपस सेलेक्शन के दौरान इन्हीं दोनों को सबसे बड़ा सैलरी पैकेज ऑफर हुआ।  दोनों स्टूडेंट ने कंपनी को अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी हैं। इंस्टीट्यूट के पीआरओ पंकज मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2012-13 में हुए कैंपस सेलेक्शन में शत-प्रतिशत स्टूडेंट्स का सेलेक्शन हुआ है। इनमें से 70 परसेंट से अधिक को 12 से 60 लाख रुपए के सैलरी पैकेज पर कंपनियों ने सेलेक्ट किया है. 

दिव्यांशु बने गूगल एंबेसडर
इंस्टीट्यूट के बीटेक थर्ड ईयर के स्टूडेंट दिव्यांशु गर्ग को गूगल ने अपना एंबेसडर घोषित किया है। गूगल कंपनी के सुनीत राव की ओर से जारी एक पत्र में बताया गया है कि पूरे देश के विभिन्न संस्थानों से 1750 स्टूडेंट्स के बीच आयोजित कॉम्पिटिशंस में दिव्यांशु ने बाजी मारी है। अब ये संस्थान में गूगल की सभी गतिविधियों का प्रतिनिधित्व करेंगे। साथ ही गूगल ने अपने यहां उनकी जॉब भी पक्की कर दी है। सत्र में खासतौर पर गूगल, माइक्रोसाफ्ट, वालमार्ट, याहू, अमेजन, फेसबुक और वेरीजन आदि कंपनियों ने कैंपस सेलेक्शन किया है। इसके अलावा माइक्रोसाफ्ट ने 18 लाख के पैकेज पर बीटेक आईटी के निशांत गर्ग, अजीत कुमार, रोहित राज और करण रजत को जॉब दी है। वालमार्ट ने 22 लाख रुपए का सैलरी पैकेज दिया है। आईबीएम, टीसीएस, स्पैयिंट जैसी कंपनीज ने भी स्टूडेंट्स को सेलेक्ट किया है. 

MNNIT student को मिला था एक करोड़ से अधिक का पैकेज
इलाहाबाद के किसी इंस्टीट्यूट से पढ़ाई करने के लिए कैंपस सेलेक्शन में सबसे बड़ा पैकेज ज्वाइन करने का रिकॉर्ड एमएनएनआई के स्टूडेंट के नाम है। लास्ट इयर यहां के एक स्टूडेंट को फेसबुक ने ही एक करोड़ से अधिक का सैलरी पैकेज ऑफर किया था। इस छात्र का नाम उदय जालान था। कुल एक करोड़ 35 लाख का ऑफर पाने वाले इस स्टूडेंट का नाम शुरू में सुरक्षा कारणों के चलते डिस्क्लोज नहीं किया गया था। सिर्फ इतना बताया गया था कि उसकी पोस्टिंग कैलिफोर्निया में हुई है। अब उसका नाम इंस्टीट्यूट से सबसे बड़ा सैलरी पैकज पाने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर है.

बेजोड़ पाठ्यक्रम, फैकल्टी और बेटर फैसिलिटीज के जरिए हम स्टूडेंट्स को कारपोरेट जगत के लिए तैयार करते हैं। अग्रणी कंपनियों में सेलेक्शन लेकर हमारे स्टूडेंट्स ने आईआईआईटी का नाम रौशन किया है.
प्रो। एमडी तिवारी, 
डायरेक्टर

Join कर चुके हैं job

ये दोनों स्टूडेंट्स रहे हैं आईआईआईटी इलाहाबाद के। बीटेक आईटी के इन स्टूडेंट्स का नाम अंकित गुप्ता और योगेश शर्मा है। इन दोनों का सेलेक्शन कैंपस में आई कई कंपनियों ने किया था लेकिन कैंपस सेलेक्शन के दौरान इन्हीं दोनों को सबसे बड़ा सैलरी पैकेज ऑफर हुआ।  दोनों स्टूडेंट ने कंपनी को अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी हैं। इंस्टीट्यूट के पीआरओ पंकज मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2012-13 में हुए कैंपस सेलेक्शन में शत-प्रतिशत स्टूडेंट्स का सेलेक्शन हुआ है। इनमें से 70 परसेंट से अधिक को 12 से 60 लाख रुपए के सैलरी पैकेज पर कंपनियों ने सेलेक्ट किया है. 

दिव्यांशु बने गूगल एंबेसडर

इंस्टीट्यूट के बीटेक थर्ड ईयर के स्टूडेंट दिव्यांशु गर्ग को गूगल ने अपना एंबेसडर घोषित किया है। गूगल कंपनी के सुनीत राव की ओर से जारी एक पत्र में बताया गया है कि पूरे देश के विभिन्न संस्थानों से 1750 स्टूडेंट्स के बीच आयोजित कॉम्पिटिशंस में दिव्यांशु ने बाजी मारी है। अब ये संस्थान में गूगल की सभी गतिविधियों का प्रतिनिधित्व करेंगे। साथ ही गूगल ने अपने यहां उनकी जॉब भी पक्की कर दी है। सत्र में खासतौर पर गूगल, माइक्रोसाफ्ट, वालमार्ट, याहू, अमेजन, फेसबुक और वेरीजन आदि कंपनियों ने कैंपस सेलेक्शन किया है। इसके अलावा माइक्रोसाफ्ट ने 18 लाख के पैकेज पर बीटेक आईटी के निशांत गर्ग, अजीत कुमार, रोहित राज और करण रजत को जॉब दी है। वालमार्ट ने 22 लाख रुपए का सैलरी पैकेज दिया है। आईबीएम, टीसीएस, स्पैयिंट जैसी कंपनीज ने भी स्टूडेंट्स को सेलेक्ट किया है. 

MNNIT student को मिला था एक करोड़ से अधिक का पैकेज

इलाहाबाद के किसी इंस्टीट्यूट से पढ़ाई करने के लिए कैंपस सेलेक्शन में सबसे बड़ा पैकेज ज्वाइन करने का रिकॉर्ड एमएनएनआई के स्टूडेंट के नाम है। लास्ट इयर यहां के एक स्टूडेंट को फेसबुक ने ही एक करोड़ से अधिक का सैलरी पैकेज ऑफर किया था। इस छात्र का नाम उदय जालान था। कुल एक करोड़ 35 लाख का ऑफर पाने वाले इस स्टूडेंट का नाम शुरू में सुरक्षा कारणों के चलते डिस्क्लोज नहीं किया गया था। सिर्फ इतना बताया गया था कि उसकी पोस्टिंग कैलिफोर्निया में हुई है। अब उसका नाम इंस्टीट्यूट से सबसे बड़ा सैलरी पैकज पाने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर है।

बेजोड़ पाठ्यक्रम, फैकल्टी और बेटर फैसिलिटीज के जरिए हम स्टूडेंट्स को कारपोरेट जगत के लिए तैयार करते हैं। अग्रणी कंपनियों में सेलेक्शन लेकर हमारे स्टूडेंट्स ने आईआईआईटी का नाम रौशन किया है।

प्रो। एमडी तिवारी, 

डायरेक्टर