प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रयागराज अधिवक्ता संघ ने बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों से हाईकोर्ट के आदेश पर अमल करने की अपील की है और कहा है कि दीवालों पर पोस्टर बैनर पंपलेट न चिपकाएं और न्यायालय परिसर को साफ सुथरा रखने में सहयोग करें।

अधिवक्ता समाज शर्मशार
संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार चटर्जी ने कहा कि हाईकोर्ट में लिफ्ट के भीतर पान, गुटखा, पीक के दाग अधिवक्ता समाज को शर्मसार करने वाली घटना है। जिसपर रोक लगनी चाहिए.यह भी कहा कि बार एसोसिएशन चुनाव अभी काफी दूर है फिर भी परिसर की दीवारों पर पंपलेट स्टिकर की भरमार चिंताजनक स्थिति में पहुंच गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने न्यायालय परिसर? के भीतर व बाहर शहर में पोस्टर बैनर पंपलेट वाले राइटिंग आदि प्रतिबंधित कर दिया है.और एक हफ्ते में हटा लेने का निर्देश दिया है। किंतु इसका पालन नहीं किया जा रहा है। जो अधिवक्ताओं के लिए चिंतनीय है। संघ की हाईकोर्ट परिसर में हुई बैठक में महासचिव राजेश त्रिपाठी, उपाध्यक्ष ईशान शिशु, केशव देव मालवीय, अतुल पांडेय, प्रदीप द्विवेदी, अवधेश तिवारी, आशुतोष शुक्ला, संजय यादव, बाल मुकुंद सिंह आदि ने भी विचार रखे और कहा कि न्यायालय परिसर को स्वच्छ रखना सभी अधिवक्ताओं सहित कर्मचारियों का प्राथमिक दायित्व है।