ALLAHABAD: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में इस बार बड़ी संख्या में असफल परीक्षार्थियों में इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन किया है। परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को दस जुलाई रात 12 बजे तक ऑन लाइन आवेदन करना था। जिसके बाद इस बार कुल 16805 स्टूडेंट्स ने कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट के लिए आवेदन किया। हालांकि बोर्ड की ओर से अभी परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन ये उम्मीद जताई जा रही है कि कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा का आयोजन जुलाई के अंतिम सप्ताह तक हो सकता है।

ऑनलाइन मान्यता आवेदन का शुभारम्भ

यूपी बोर्ड अब विद्यालयों को ऑनलाइन मान्यता देगा। इस प्रक्रिया की बुधवार से शुरुआत हो गई। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर आवेदन करने की सूचना अपलोड की है। इसमें नये कालेजों के साथ ही विषय, संकाय और कक्षाएं बढ़ाने के इच्छुक स्कूल संचालकों को पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन करनी है। आवेदन सितंबर माह तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद 31 अक्टूबर तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन लिए जाएंगे। आवेदक को ऑनलाइन फार्म की हर सूचना का जवाब देना है। इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक भी ऑनलाइन ही अपनी भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट देंगे।