-ज्वैलरी चुराने वाले गैंग का एक शातिर गुर्गा भी अरेस्ट, चार की तलाश जारी

PRAYAGRAJ: चोरी का सोना गलाकर बेचने वाले गैंग के दो गुर्गो को एसओजी यमुनापार की टीम ने बुधवार को गिरफ्तार किया। पकड़े गए गुर्गो में एक चोर है तो दूसरा सुनार। टीम द्वारा की गई पूछताछ में गैंग के चार गुर्गो का नाम प्रकाश में आया। पुलिस इनकी तलाश में टीम जुट गई है। दोनों गुर्गो के पास से दस लाख रुपये के कीमती जेवरात टीम को मिले हैं। इस कामयाबी पर टीम की तारीफ करते हुए एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने मामले का खुलासा किया।

एसएसपी ने किया खुलासा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यमुनापार एसओजी टीम के प्रभारी वृंदावन राय को गैंग की सूचना मिली थी। वह दरोगा दिवाकर सिंह, कांस्टेबल मोहित राय, अंगद गिरि, अनिल सिंह, यशवंत राठौर, विक्रम यादव, अतुल सिंह व कोरांव प्रभारी चंद्रभान के साथ करेली जा पहुंचे। यहां सर्राफा की दुकान चलाने वाला हुसैन पुत्र बदरुल को टीम ने गिरफ्तार किया। हुसैन मूल रूप से पश्चिम बंगाल के हुगली जिला थाना जगतवल्लभपुर बहाना कुतुलपुर का है। पूछताछ में उसने बताया कि वह चोरी का सोना गलाकर बेचता है। ज्वैलरी उसे मो। कामिल पुत्र साहिल अहमद निवसी चंद्रभान का पूरा औद्योगिक क्षेत्र देता है। इस पर टीम ने उसे भी उठा लिया। कामिल ने गैंग के चार सदस्य आसिफ, निहाल, आरिफ व सुल्तान निवासीगण चंद्रभान का पूरा घूरपुर का नाम बताया। टीम इन चारों की तलाश में जुट गई है।