प्रयागराज ब्यूरो । एआरटीओ भूपेश गुप्ता कानपुर के ग्वालटोली के रहने वाले हैं। परिवार के साथ वह यहां नैनी में रीवा रोड स्थित अपार्टमेंट में रहते हैं। बताते हैं कि मंगलवार की भोर में वह सुरक्षा गार्डों के साथ वह ओवर लोड परिवहन करने वाले वाहनों की चेकिंग में निकले थे। कुछ चौराहों पर चेकिंग के बाद वह चार से पांच बजे के बीच नैनी नए यमुना ब्रिज पर जा पहुंचे। ब्रिज के ऊपर वाहन चेकिंग के इरादे से वह अपनी गाड़ी रोकवा दिए। एक साइड में वह खुद थे। दूसरे साइड में उनका स्टॉफ था। स्टॉफ ने एक ओवरलोड ट्रक को रोकवाया था। चालान के लिए अब मोबाइल से वीडियो बनाना अनिवार्य है तो वह वीडियो बनाने के लिए सड़क पार कर रहे थे। ट्रक की तरफ वह ब्रिज पर कुछ ही कदम आगे बढ़े थे कि नैनी साइड से गलत दिखा में आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह उछलकर रोड पर दूर जाकर गिरे। इससे उनके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
सन्नाटे में आ गये साथी
हादसे को देखकर साथ रहे प्रवर्तन दल के सिपाही गुंजन तिवारी और अरुण ङ्क्षसह आदि दौड़ पड़े। जब तक वह पहुंचे कार सहित चालक आंखों से ओझल हो चुका था। दोनों सुरक्षाकर्मी गंभीर हालत में एआरटीओ को लेकर रामबाग स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचे और एडमिट करा दिया। उन्होंने इसकी सूचना शीर्ष अफसरों को दी। एआरटीओ के कार एक्सीडेंट की खबर सुनते ही विभागीय अधिकारी सन्नाटे में आ गए। आरटीओ राजेश मौर्य सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी हॉस्पिटल पहुंच गए। हॉस्पिटल पहुंचे डीएम संजय खत्री, सीएमओ डॉ। आशु पांडेय कॉल किए। गंभीर रूप से घायल एआरटीओ की हालत देखकर आईसीयू में ले जाया गया। इलाज चल ही रहा था कि सूचना पर पत्नी भी हॉस्पिटल पहुंच गई। हालत गंभीर देखते हुए करीब साढ़े नौ बजे जरिए एंबुलेंस उन्हें लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल जे जाया गया। वहां भी देर शाम तक उनकी हालत गंभीर बताई गई।

करछना के भुण्डा गांव में मिली कार
हादसे की खबर सुनते ही नैनी व कीडगंज थाने की पुलिस कार व उसके चालक की तलाश में जुट गई। नैनी में सीसीटीवी फुटेज के जरिए कार के नंबर को पुलिस ने ट्रेस कर लिया। नंबर परिवहन ऐप पर सर्च किया गया तो मालूम चला कि वह कार करछना थाना क्षेत्र के भुण्डा गांव निवासी एक शिक्षक के नाम है। नैनी पुलिस की सूचना पर करछना थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह गांव से हादसा करने वाली कार बरामद करते हुए चालक को भी दबोच ली। कार और चालक को वह नैनी थाना पुलिस को सौंप दिए। पूछताछ में करछना पुलिस को कार ड्राइव कर रहा युवक अपना नाम सुमित शर्मा बताया। सुमित खुद यह बात स्वीकार किया वह ब्रिज पर रांग साइड से हनुमान मंदिर बंधवा का दर्शन करने जा रहा था। इस बीच हादसा हो गया। अब उसकी बात में कितनी सच्चाई है यह गहन पूछताछ के बाद ही पता चलेगा।

हादसा ब्रिज पर हुआ है। घायल एआरटीओ का इलाज चल रहा है। परिवार के लोग तहरीर देंगे तो मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी। कार चालक को गिरफ्तार करके वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।
बृजेश सिंह, एसओ नैनी