प्रयागराज ब्यूरो जान से मारने की धमकी देकर पांच करोड़ रंगदारी मांगने के आरोपित उमर और अली का बयान पुलिस दर्ज करेगी। खुल्दाबाद पुलिस ने इसके लिए कोर्ट में अर्जी दी है। कोर्ट का आदेश मिलते ही बयान दर्ज होने की कार्रवाई पुलिस करेगी। मामले में दो आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जबकि अन्य की तलाश जारी है।

बिल्डर ने दर्ज कराया है केस

चकिया निवासी बिल्डर मो.मुस्लिम ने खुल्दाबाद थाने में केस दर्ज कराया है। जिसमें अतीक के बेटे उमर, अली के अलावा नसरत, आसाद कालिया और अतीक के गनर एहतेशाम को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि बिल्डर मो.मुस्लिम को आसाद कालिया, एहतेशाम और अजय जबरदस्ती कार में बैठाकर अतीक के कार्यालय ले गए। जहां पर अतीक के बेटे उमर और अली ने उससे पांच करोड़ रुपये रंगदारी मांगी। गले में बेल्ट बांधकर उसे बारजे पर लटका दिया। बिल्डर की देवघाट झलवा में कीमती जमीन है। उस पर जमीन उमर और अली के नाम करने का दबाव बनाया गया। जमीन नहीं देने पर पांच करोड़ रंगदारी मांगी गई। बिल्डर ने एक करोड़ बीस लाख रुपये रंगदारी देने की हामी भरी तो उसे छोड़ा गया। मामले में खुल्दाबाद पुलिस ने आसाद कालिया और नसरत को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपित एहतेशाम और अजय अभी फरार हैं। इसके अलावा अतीक के बेटे उमर और अली जेल में बंद हैं। उमर लखनऊ और अली नैनी जेल में बंद है।

पुलिस दर्ज करेगी बयान

मामले में मुख्य आरोपित उमर और अली हैं। अन्य आरोपित अतीक गैंग के गुर्गे हैं। ऐसे में दोनों आरोपितों का बयान लेने के लिए खुल्दाबाद पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दी है। अर्जी स्वीकार होते ही दोनों का बयान दर्ज किया जाएगा।

पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का केस एक बिल्डर ने दर्ज कराया है। मामले में दो आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं। अन्य दो आरोपित पहले से जेल में हैं। उनका बयान दर्ज किया जाना है। बाकी के दो आरोपित की तलाश की जा रही है।

नीतू, (आईपीएस)प्रभारी निरीक्षक, खुल्दाबाद