प्रयागराज ब्यूरो । गर्मी से लोगों का गला ही नहीं जलापूर्ति की पाइप भी सूख रही है। पाइप में पानी का फोर्स कम होने से शहर के हजारों लोग परेशान हैं। समस्या सिर्फ इतनी ही नहीं है। कई ऐसे अल्लापुर के कई ऐसे एरिया हैं जहां पर पाइप से लोगों के घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है। हलक को सुखा देने वाली इस गर्मी में पानी की यह समस्या लोगों को परेशान करके रख दी है। परेशान लोगों की शिकायतों को देखते हुए वरिष्ठ पार्षद व अध्यक्ष सर्वदलीय पार्षद पूर्व पार्षद जन कल्याण संस्था शिवसेवक सिंह घर-घर लोगों से मिले। साथ ही सप्लाई के पानी की स्थिति को भी परखे।
समस्या देख कर एक्टिव हुए पार्षद
लोगों ने वरिष्ठ पार्षद को बताया कि पिछले दस दिनों से अल्लापुर नेता चौराहा, माली चौराहा के पश्चिम एरिया, शिवपुरी मार्ग आबकारी विभाग रोड पर पानी का प्रेशर काफी लो है। सप्लाई इतना धीमा आ रहा कि एक बाल्टी पानी भरने में पंद्रह बीस मिनट लग जा रहे। शिवपुरी रोड इतना गंदा पानी आ रहा कि लोग मजबूरी में पीने के लिए जार में बिकने वाला पानी खरीदने को विवश हैं। एरिया के वेंकटेश पांडेय, पीडी यादव, शिवसेवक राम द्विवेदी, कुंज बिहारी मिश्र एडवोकेट, इंजीनियर जय सिंह, ओम प्रकाश श्रीवास्तव आदि के द्वारा दूषित व बेहद धीमी गति से आ रहे पानी की स्थिति को दिखा कर समस्या के बारे में बताया। इसके बाद वरिष्ठ पार्षद के द्वारा जलकल विभाग को फोन करके सर्व प्रथम दूषित जलापूर्ति के लीकेज प्वाइंट को सर्च कराया गया। पता चला कि शिवपुरी मार्ग अल्लापुर के पास पाइप में लीकेज से गंदा पानी आ रहा है। इस लीकेज को ठीक कराते हुए उन्होंने लो प्रेशर को भी ठीक कराने का आश्वासन दिया।