प्रयागराज (ब्यूरो)।आजाद अधिकार सेना एयू बवाल में छात्रों के साथ है। सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने छात्रों से अपील किया कि वे सभी एयू प्रशासन के अफसरों पर केस दर्ज कराएं। इसके लिए तहरीर अभियान शुरू करें। एयू प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अमिताभ ठाकुर ने भी कर्नलगंज पुलिस को अपनी ओर से तहरीर दिया। साथ ही आरोप लगाया कि एयू प्रशासन के इशारे पर उनके खिलाफ और समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जोकि मनमानी है।

कर्नलगंज पहुंचे अमिताभ
आजाद अधिकार सेना के अमिताभ ठाकुर सुबह करीब सवा 11 बजे कर्नलगंज थाने पहुंचे। वहां अफसरों से आरोप लगाया कि उन्होंने कोई शांति भंग नहीं की। छात्र आशुतोष दुबे की मौत को लेकर बवाल हुआ। जिसमें छात्रों पर एकतरफा कार्रवाई की गई। इस पर वे छात्रों का पक्ष रखने के लिए एयू प्रशासन से मिलना चाहते थे। एयू प्रशासन के अफसर उनसे नहीं मिले। बाद में पता चला कि उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया है। इस पर उन्होंने एयू प्रशासन के खिलाफ तहरीर कर्नलगंज पुलिस को दी। अमिताभ ठाकुर केस दर्ज करने की जिद पर अड़ गए। इस पर उन्हें तहरीर के रीसिविंग दे दी गई। इसके बाद कर्नलगंज पुलिस ने उन्हें पुलिस उपायुक्त रमित शर्मा से मिलाने पुलिस लाइन ले गई। पुलिस लाइन में रमित शर्मा ने उनसे मुलाकात की। उनका पक्ष सुना। उस पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। अमिताभ ठाकुर ने पूरे प्रकरण की जांच सक्षम अधिकारी से करवाने की मांग रखी। अमिताभ ने अपने खिलाफ दर्ज केस में पूरा सहयोग करने की बात कही।

छात्र संघ के सामने की बैठक
पुलिस लाइन से निकले अमिताभ ठाकुर ने छात्र संघ भवन के सामने पार्क में बैठक की। कहा कि जिन छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वे सभी उनके सम्पर्क में हैं। अमिताभ ने छात्रों को बताया कि उन पर गलत आरोप में केस दर्ज कराए गए हैं। वे सभी तहरीर अभियान शुरू करें। सभी छात्र एयू प्रशासन के अफसरों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में तहरीर दें। अमिताभ ने छात्रों को भरोसा दिया कि वे उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों की पैरवी करेंगे।

छात्र संघ पर सतर्क रही पुलिस
आजाद अधिकार सेना के अमिताभ ठाकुर के आने की खबर पर पुलिस सतर्क रही। छात्र संघ भवन गेट के पास शिवकुटी इंस्पेक्टर अजीत सिंह के नेतृत्व में फोर्स लगाई गई थी। जबकि कर्नलगंज थाने की फोर्स थाने पर ही थी। पुलिस को उम्मीद थी कि अमिताभ के आने पर प्रदर्शन जैसी स्थिति बन सकती है, मगर अमिताभ ठाकुर पार्क में बैठक कर निकल गए।