जमकर किया एंज्वाय
टेक्नोक्रेट्स ने ऑनलाइन इवेंट्स में जमकर पार्टिसिपेट किया। देशभर के दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेजों के पार्टिसिपेंट्स ने भी टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। साथ ही अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में कल्चरल इवेंट के रिहर्सल भी जारी रहे.

 देशभर से 150 ने किया पार्टिसिपेट
इफरवेसेंस का पहला दिन ऑनलाइन इवेंट्स के नाम रहा। प्लेटजेन इवेंट में स्टूडेंट्स ने जजेज द्वारा दिए गए कोड को डिकोड करके एक-दूसरे को तगड़ी टक्कर दी। वहीं ऑनलाइन सर्किट डिजाइन इवेंट में देशभर के रिनाउंड इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स से 150 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। जजेज द्वारा दी गई थीम पर प्रोग्रामिंग के जरिए डिजाइन सर्किट बनाकर पार्टिसिपेंट्स ने अपने टैलेंट का बखूबी परिचय दिया। कुछ इवेंट्स में फॉरेन इंस्टीट्यूट्स के स्टूडेंट्स ने भी पार्टिसिपेट किया। आईटी क्विज में स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन क्वेरीज को सॉल्व कर अपनी दावेदारी पेश की। जो टीमें इनमें विनर बनेंगी उनको 5, 3 व 2 हजार रुपए का प्राइज दिया जाएगा। इसके अलावा हैकथॉन, रोडीज-6, ट्रेजर हंट, सिल्वर स्क्रीन, क्वेरटी बार और ईसी क्विज में भी राउंड दर राउंड जोरदार काम्पिटिशन हुआ.

आज सजेगी हंसी की महफिल
एनुअल फेस्ट के दूसरे दिन थर्सडे को कैंपस में कवि सम्मेलन ऑर्गनाइज किया जाएगा। जिसमें एक टीवी चैनल के प्रोग्राम की टीम पार्टिसिपेट करेगी। इसमें कवि महेंद्र शर्मा, पवन दीक्षित, दीपक सैनी और अर्जुन सिसौदिया अपनी कविताओं और चुटकुलों के जरिए सभी को खिलखिलाने का मौका देंगे। साथ ही ऑनलाइन इवेंट में कॉनकेरर, टेक्नोफॉल्ट, अलख्वारिज्म, इन्फॉर्मल में गली क्रिकेट, अनिमे क्विज, स्ट्रीट वाकर जैसे इवेंट होंगे। कल्चरल इवेंट में सोलो डांस, म्यूजिक के कॉम्पिटिशन होंगे। सभी इवेंट कम्प्यूटर सेंटर एक, दो व तीन में ऑर्गनाइज होंगी.


 

National News inextlive from India News Desk