प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अमेठी निवासी अमित कुमार की पत्नी श्वेता बीमार है। वह पत्नी का इलाज एसआरएन हॉस्पिटल से करा रहा है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि डॉक्टर पत्नी का ईसीजी कराने के लिए कहे थे। इसीलिए वह वह इस जांच के लिए पर्चा बनवाने काउंटर पर गया था। काउंटर पर किसी बात को लेकर कर्मचारी बहस करने लगे। इस पर वह भी उन्हें उसी लहजे में जवाब देने लगा। बात बढ़ी तो कर्मचारी बाहर आए और उसकी पिटाई शुरू कर दिए। आरोप है कि यह देख पहुंचे कुछ डॉक्टरों ने भी उसकी पिटाई की। जब वह शोर मचाते हुए वह किसी तरह वहां से भागा और खबर पुलिस को दिया। सूचना पर फोर्स के साथ कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस पहुंची और मामले को समझाबुझा कर शांत कराई। घटना की तहरीर पीडि़त की तरफ से पुलिस को दी गई है।

पीडि़त पत्नी की जांच कराने हॉस्पिटल आया था। उसके साथ मारपीट की घटना हुई है। मामले को शांत करा दिया गया है। तहरीर दी गई है, जांच बाद कार्रवाई की जाएगी।
नरेंद्र प्रसाद प्रभारी कोतवाली

बंद करा दिया रजिस्ट्रेशन काउंटर
स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय (एसआरएन) में हड़ताल कर रहे जूनियर डाक्टरों ने सोमवार को पंजीकरण केंद्र का मुख्य प्रवेश स्थल बंद करा दिया। प्रवेश गेट पर ही बैनर लगाकर घंटों धरना प्रदर्शन करते रहे। उधर दूरदराज से आए लोग पंजीकरण केंद्र में जाने का रास्ता किसी न किसी से पूछते रहे। बता दें कि मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के द्वितीय वर्ष के जूनियर रेजीडेंट पिछले 11 दिनों से हड़ताल पर हैं। एजेंडे के अनुसार यह हड़ताल केवल ओपीडी में न जाने की है लेकिन भौतिक रूप से तस्वीर कुछ और ही है। शनिवार को डाक्टरों ने एसआरएन में मरीजों का पंजीकरण बंद करा दिया था, कालेज के प्रधानाचार्य डा। एसपी ङ्क्षसह ने पहुंचकर पंजीकरण शुरू कराया। सोमवार को भी जूनियर रेजीडेंट का रुख लगभग पहले जैसा ही रहा। पंजीकरण केंद्र के मुख्य प्रवेश स्थल पर डाक्टरों ने गेट बंद कर उस पर अपना बैनर लगा दिया। स्वयं वहीं दरी बिछाकर बैठ गए और नारेबाजी करते रहे।

काउंसिङ्क्षलग के मामले में सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होनी है। तारीख वहीं से तय हुई है। जूनियर रेजीडेंट की हड़ताल पर कोई निर्णय शासन स्तर से ही हो सकता है। रेजीडेंट डाक्टर हड़ताल कर रहे हैं तो अपने राष्ट्रीय संगठन के एजेंडे के अनुसार रहें। एजेंडे में कहीं यह नहीं लिखा है कि हड़ताल के दौरान व्यवस्थाओं को बाधित किया जाएगा।
डा। एसपी ङ्क्षसह प्रधानाचार्य एमएलएन मेडिकल कालेज