प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक रविंद्र गोयल ने कहा है कि रेल यात्रियों की बेहतर सुविधा उनकी प्राथमिकता है। यात्री सुविधाओं के साथ कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भारतीय रेल देश की अर्थ व्यवस्था की रीढ़ है। उसमें उत्तर मध्य रेलवे का प्रमुख योगदान है। उत्तर मध्य रेलवे को सभी रेलवे के बीच प्रमुख स्थान पर ले जाना मेरा लक्ष्य है।
नए महाप्रबंधक रविंद्र गोयल ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। इसके बाद महाप्रबंधक रविंद्र गोयल ने अफसरों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने अपनी अपेक्षा मातहत अफसरों के साथ साझा कीं।
बता दें कि पंजाब के फिल्लौर में रविंद्र गोयल ने यूबीएस चंडीगढ़ से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल की है। रविंद्र गोयल रेलवे यातायात सेवा के 1987 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने रेलवे में अपनी सेवा की शुरुआत मुंबई डिवीजन में पश्चिम रेलवे एरिया आफिसर के रूप में की। इसके बाद उन्होंने कॉनकॉर में पांच वर्षों तक काम किया। कई पदों पर काम कर चुके रविंद्र गोयल रेलवे बोर्ड में अपर सदस्य वाणिज्य के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं। नए जीएम का मातहत अफसरों ने स्वागत किया। ड्ड