- मनकामेश्वर मंदिर पर बही भक्ति की रसधारा

<- मनकामेश्वर मंदिर पर बही भक्ति की रसधारा

ALLAHABAD: ALLAHABAD: मनकामेश्वर मंदिर पर ट्यूजडे को मनकामेश्वर संगीत समिति की ओर से संगीत संध्या समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जहां भक्तों ने भगवान शिव की आराधना की, वहीं गायकों ने भजनों के माध्यम से भोलेनाथ की स्तुति की। कार्यक्रम का शुभारंभ मनोज गुप्ता के भजन महादेव हर-हर शिव शंभू से हुआ। भोलेनाथ की प्रार्थना के बाद मनोज गुप्ता ने मेरे घर के आगे भोलेनाथ तेरा मंदिर बन जाए और बरतिया लई के आई गायो रे बमबम भोला गीत सुनाया। कीर्ति श्रीवास्तव गिरधर ने भजन मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार प्रस्तुत किया। उसके बाद धर्मेश दीक्षित ने डम-डम बजावे डमरू, उसके बाद विकलांग कलाकार उद्देश्य सिंह ने सिंथेसाइजर पर सत्यम शिवम सुंदरम की धुन बजाई। अन्य गायकों में ज्योति आनंद, कीर्ति चौधरी, सोनाली, स्वाती शुक्ला आदि कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी।