प्रयागराज (ब्‍यूरो)। गद्दोपुर में युवक की बम मारकर हत्या करने वाले को पुलिस ने गोली मार दी है। घटना रविवार रात की है। रात में हत्या के बाद हत्यारोपित भागने की फिराक में था। पुलिस ने हत्यारोपित को मोरहूं कछार रोड पर घेर लिया। हत्यारोपित ने पुलिस पर हमला किया। जिस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में हत्यारोपित गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। घायल हत्यारोपित को पुलिस ने एसआरएन में भर्ती कराया है।

ये है मामला
गद्दोपुर का रहने वाला संदीप पाल दूध का धंधा करता था। रविवार रात करीब आठ बजे वह अपने साथी रामनरेश के साथ शिवा पान भंडार पहुंचा। दोनों ने पान खाया इसके बाद कुर्सी पर बैठ गए। इस दौरान वहां पर रूदापुर का रहने वाला मो.अर्श उर्फ बुल्ले पहुंच गया। बुल्ले और संदीप पाल का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। संदीप पाल और बुल्ले के बीच हाथापाई हो गई। यह देख रामनरेश ने बीच बचाव किया। तैश में आया बुल्ले उस समय तो चला गया। मगर वह कुछ देर बाद फिर लौट आया। उसके साथ तीन चार लोग थे। बाइक से उतरते ही उसने संदीप को गाली दी। इस पर संदीप ने विरोध किया। आपा खोए बुल्ले ने संदीप पर बम फेंक दिया। संदीप ने भागने की कोशिश की। इस पर एक के बाद एक कई बम बुल्ले ने फेंका। बुल्ले की सिरा बम लगने से फट गया। पूरा शरीर लहुलूहान हो गया। बम के धमाकों को सुनकर लोगों में भगदड़ मच गई। इस दौरान संदीप का छोटा भाई रंजीत भी आ गया। बुल्ले ने उस पर तमंचे से फायरिंग कर दी। बम के छररों से रामनरेश जख्मी हो गया, मगर रंजीत ने भाग कर अपनी जान बचाई। संदीप ने मौके पर ही दमतोड़ दिया। बुल्ले ने भागते समय कई राउंड हवा में गोलियां चलाईं। बम के धमाकों और फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई।

भाई ने दर्ज कराया केस
संदीप पाल के छोटे भाई रंजीत पाल ने खुद को चश्मदीद बताते हुए रात में पुलिस को तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने तहरीर के मुताबिक मो.अर्श उर्फ बुल्ले और तीन चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इसके बाद आरोपित बुल्ले की तलाश शरू कर दी।

पुलिस से हो गई मुठभेड़
रात में ही फाफामऊ पुलिस और एसओजी ने रूदापुर गांव में दबिश दी। मगर गांव के लोग अपना घर छोड़कर फरार थे। पुलिस को हत्यारोपित बुल्ले के बारे में जानकारी मिल गई थी। पुलिस बुल्ले के घर पहुंची। मगर वह वहां नहीं मिला। पुलिस को सूचना मिली कि बुल्ले अभी गांव में ही मौजूद है। इस पर पुलिस ने रूदापुर गांव के दोनों तरफ डेरा डाल दिया। आधी रात को रूदापुर गांव से बुल्ले बाइक से निकला। पुलिस को इसकी खबर लग गई। पुलिस ने मोरहूं कछार रोड पर घेराबंदी कर दी। बुल्ले को इसकी खबर नहीं थी। जैसे ही बुल्लेे बाइक लेकर पुलिस के करीब पहुंचा। पुलिस ने उसे रुकने के लिए आवाज दी। इस पर बुल्ले ने बाइक रोक दी। वह खेत के रास्ते भागने लगा। पुलिस ने रुकने के लिए आवाज लगाई तो बुल्ले ने फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। एक गोली बुल्ले के पैर में लगी। वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बुल्ले के पास से पुलिस ने दो बम, तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

मामा के घर रहता था बुल्ले
बुल्ले पुत्र मकबूल एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के सिलना गांव का रहने वाला है। अपराधी प्रवृत्ति का बुल्ले कई साल से रूदापुर में अपने मामा नौशाद के घर रहा था। बुल्ले यहां रहने लगा तो उसके मामा नौशाद, दिलशाद और शमशाद की धाक बढ़ गई। आए दिन मारपीट करना, गुंडई करना बुल्ला का पेशा हो गया।

बड़ा अपराधी बन रहा था बुल्ले
बुल्ले बड़ा अपराधी बन रहा था। बुल्ले की उम्र अभी 22 वर्ष है। उसके खिलाफ हंडिया थाने में 2021 में धारा 363, 366, 368, 376, 419, 420, 467, 468, 471 के अलावा धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज है। इस मामले में वह जेल भी गया, मगर जमानत पर वह छूट गया। हाल ही में वह जमानत पर छूट कर आया था। बुल्ले के खिलाफ थाना सोरांव में 2019 और 20 में मारपीट, धमकी देने का दो केस दर्ज है।

संदीप पाल की हत्या के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। रात में हत्यारोपित बुल्ले और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें जवाबी फायरिंग में बुल्ले के पैर में गोली लगी है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रवीण गौतम, इंस्पेक्टर फाफामऊ थाना