प्रयागराज (ब्‍यूरो)। संगम नगरी में रविवार को राष्ट्रीय परशुराम सेना ब्रम्हवाहिनी के तत्वावधान में ब्राम्हण महाकुंभ का दिव्य और भव्य आयोजन परेड ग्राउंड पर किया गया। जिसमें बटुकों द्वारा सरस्वती वाचन, मंत्रोच्चार और शंख ध्वनि के जरिए कार्यकम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यमंत्री जगदीश मिश्रा उर्फ बाल्टी बाबा ने किया। मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा रहे। संगठन के संरक्षक डॉ। एलएस ओझा ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने अंगवस्त्रम और माल्यार्पण कर सभी को सम्मानित किया। डॉ। ओझा ने कहा कि ब्राह्म्ण कुल में जन्म लेना ही पर्याप्त नही वरन पठन पाठन अध्यात्म व प्रकृति से संतुलन बनाने का ज्ञान ही ब्रम्ह ज्ञान है।

कार्यक्रम में हरदोई सांसद अशोक बाजपेई, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, मेयर गणेश केसरवानी, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, बाजीराव पेशवा के प्रपौत्र प्रभाकर राव, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त अनुज दीक्षित, विधायक विपुल दुबे, राज्यमंत्री दिनेश दुबे, कथावाचक शिवाकांत महाराज नरसिंह मंदिर, महाराज सुदर्शनाचार्यजी उपस्थित रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान से आए विभिन्न संगठनों के लोग शामिल रहे। प्रयागराज की कार्यकारिणी से अध्यक्ष कुंवर तिवारी, स्वारिका भारद्वाज, राजलक्ष्मी शुक्ला, डॉ। एके चौबे सहित तमाम ब्राम्हण संगठनों का योगदान रहा। मिश्र बंधु, सूर्यप्रकाश ने सामूहिक आरती के साथ मनमोहक भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। विमल तिवारी और मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा ने शोषित, पीडि़त, प्रताडि़त ब्राम्हणों की आवाज को मुखरता से उठाने के साथ उनको संगठित होने का आहवान किया। दिनेश दुबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया।