पर्यावरण विभाग की एनओसी के बगैर संचालित थे वे भट्ठे

सदर तहसील क्षेत्र में स्थापित हैं कुल 75 ईट भट्ठे

कई साल के बाद प्रशासन ने की भट्ठा मालिकों की मनमानी पर कार्रवाई

pratapgarh@inext.co.in

PRATAPGARH (28 Feb): पर्यावरण एनओसी न होने की वजह से सपा के सदर विधायक की पत्‍‌नी सहित कई ईंट भट्ठा मालिकों को प्रशासन ने नोटिस दी है। जिसमें करीब 35 ईट भट्ठा शामिल हैं। भट्ठा संचालकों को वहां काम कर रहे मजदूरों का बीमा कराने के लिए भी निर्देश दिया है। मजदूरो का बीमा न होने पर भट्ठा मालिकों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

विधायक की पत्‍‌नी के नाम है भट्ठा

सदर तहसील क्षेत्र में लगभग 75 ईंट के भट्ठा संचालित हैं। जबकि न्यायालय का आदेश है कि बगैर पर्यावरण विभाग की एनओसी लिए के भट्ठे का संचालन नहीं किया जाएगा। लेकिन यहां पर 35 ईट भट्ठा बगैर परमीशन के ही चल रहे हैं। जिला प्रशासन ने ऐसे भट्ठा संचालकों को चिन्हित करते हुए 35 भट्ठा उन्हें नोटिस भेजी है। जिनके भट्ठे को नोटिस दी गई है उनमें सपा के सदर विधायक नागेन्द्र सिंह यादव उर्फ मुन्ना का भट्ठा भी शामिल है। यह भट्ठा विधायक की पत्नी मनोरमा यादव के नाम है ़ जिला प्रशासन ने बच्चा ब्रिक्स फील्ड जैतीपुर कठार, लोहा ब्रिक्स फील्ड पूरे अंती, ईंट उद्योग बरिया समुद्र, पीएचडी मार्का ईट उमरी, आशुतोष ब्रिक्स फील्ड डगरी, नितिन ब्रिक्स फील्ड चौबेपुर, सौरभ ब्रिक्स फील्ड चौबेपुर, आरकेएस ब्रिक्स फील्ड गड़वारा, सुनील ईट उद्योग सेतापुर, जय भोले ईट उद्योग जोगीपुर, केबीएस ब्रिक्स फील्ड कटकामानापुर, 1001 मार्का ईट उद्योग बझान, केएसएस मार्का ईट उद्योग अंतू, प्रताप ईट उद्योग माधवपुर, शिशिर ब्रिक्स ईट उद्योग अकबरपुर, ईट उद्योग प्रतापगढ़ सिटी, ईट उद्योग कटरा इन्द्रकुवर, ईट उद्योग सिटी प्रतापगढ़ , ईट उद्योग स्टेशन रोड प्रतापगढ़ के संचालकों को भी नोटिस दी गई है। जिला प्रशासन ने उन भट्ठों का पर्यावरण क्लीयीरेंस न होने के कारण इनके संचालको को नोटिस दी गई है।

बाक्स

बगैर लाइसेंस धधक रही हैं चिमनियां

तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई से भट्ठा संचालकों में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन ऐसे संचालकों को चिन्हित करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। सूत्रों की मानें तो इस अभियान में चिन्हित किए गए अन्य तहसीलों के ईट भट्ठा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। यहां यह बताना जरूरी है कि तमाम ऐसे ईट भट्ठे हैं जिनके लाइसेंस की वैध्यता समाप्त हो चुकी है। लाइसेंस रिन्यूवल कराए बगैर वह भट्ठे का संचालन कर रहे हैं। चूंकि वह भट्ठे रसूखदारों के हैं लिहाजा खनन विभाग व प्रशासन अब तक उनके खिलाफ कोई एक्शन लेना उचित नहीं समझा।

वर्जन

सदर तहसील क्षेत्र मे 35 ईट भट्ठे पर्यावरण की एनओसी न होने के बावजूद चल रहे थे.इन भट्ठा संचालकों को नोटिस दी गई है। वहां काम करने वाले मजदूरों का बीमा भी कराने के लिए लिखा गया है। इसके बाद भी यदि लापरवाही पाई गई तो संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जेपी मिश्र, एसडीएम सदर