प्रयागराज (ब्यूरो)।पहला केस बलिया के मधुबनी बैरिया की रहने वाली बेबी सिंह पत्नी लक्ष्मण सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह गोंदिया एक्सप्रेस में सफर कर रही थीं। ट्रेन जब प्रयागराज जंक्शन पहुंची तो रात एक बजे बर्थ पर रखा बैग चोरी कर लिया गया। बैग में 1800 रुपये नगद एवं दो सोने की अंगूठी थी। महिला ने हेल्प लाइन नंबर 139 पर फोन भी किया था। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रह है।

अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस में कर रहा था सफर
आगरा के रहने वाले एक यात्री का अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस से बैग चोरी हो गया। शालीमार एनक्लेव कमला नगर आगरा के रहने वाले अंकित जैन ने प्रयागराज जंक्शन के जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अंकित ने पुलिस को बताया कि वे अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। रात दो बजे ट्रेन जंक्शन पर पहुंची तो चोरों ने उनका बैग उड़ा दिया। बैग में दो मोबाइल, 50 हजार रुपये और अन्य सामान था। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सपे्रस में कर रहा था सफर
बिहार के बोधगया निवासी निवेदिया राय ने जीआरपी थाने में केस दर्ज कराया है कि वह झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सपे्रस में सफर कर रही थी। यात्रा के दौरान ट्रेन जब प्रयागराज रेलवे स्टेशन पहुंची तो उस समय कोच में चोर-चोर का हल्ला सुनाई दिया। जिससे महला की नींद खुल गयी। ट्राली बैग देखा तो सही सलामत पाया फिर पीडिता वर्थ में जाकर सो गयी और जब गाडी गया रेलवे स्टेशन पहुंची वह ट्रेन से उतरकर ट्राली बैग चेक किया तो बैग से सोने की रिंंंग, सोने की अंगूठी, ट्रेनिंग का सार्टिफिकेट सहित अन्य सामान गायब था।