प्रयागराज ब्यूरो । तीन साल कोरोना के साए में बीतने के बाद इस साल हज यात्रा पर जाने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिसको देखते हुए सरकार ने यात्रा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को 10 की जगह बीस मार्च तक बढ़ा दिया है। ऐसे जो लोग अभी तक आवेदन नही कर सके हैं उन्हे एक और मौका मिल जाएगा। हालांकि प्रयागराज को मिला कोटा भर गया तो फिर लकी ड्रा के जरिए हज यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा।

क्रास हो चुका है 619 का आंकड़ा

केंद्र सरकार ने इस बार प्रयागराज से हज यात्रा पर जाने वाले का कोटा 800 रखा है। जबकि अभी तक यहां का स्टेटस 619 है। ऐसे में माना जा रहा है कि ऑनलाइन आवेदन का आंकड़ा बीस मार्च तक कोटे से अधिक हो जाएगा। ऐसे में यात्रा पर जाने वालों का चुनाव लकी ड्रा से किया जाएगा। बता दें कि पिछले साल कोरोना की वजह से कोटा घटा दिया गया था जिसके चलते महज 250 लोगों को ही हज पर जाने का मौका मिला था।

कुल खर्च का नही किया गया निर्धारण

हज 2023 के कुल खर्चे का अभी निर्धारण नहीं किया गया है। प्रत्येक आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त कोविड-19 की वैक्सिन का लगा होना चाहिये अथवा उड़ान से एक माह पूर्व में लगवाना आवश्यक होगा तभी उन्हें यात्रा करने के लिए अनुमति प्रदान की जाएगी। बिना महरम श्रेणी की महिलाएं जिनकी आयु आवेदन के समय 45 वर्ष से कम ना हो, वह महिलाएं अकेले अथवा अधिकतम 4 के ग्रुप में आवेदन कर सकती हैं। उन्हें लेडीज विदाउट महरम कैटेगरी में रखा जाएगा। हज 2023 हेतु आवेदन हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई की वेबसाइट पर 10 फरवरी से प्रारंभ है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च निर्धारित की गई थी। अब इसे बढ़ाकर 20 मार्च किया गया है।

दो किस्त की आ गई डिटेल

नाम कंफर्म हो जाने के बाद हज यात्री को 81500 रुपए की पहली किस्त और 170000 की दूसरी किस्तम जमा करानी होगी। फाइनल किस्त को लेकर अभी तक कोई आदेश सरकार ने नही किया है। पिछले साल हज यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 395000 शुल्क जमा कराया गया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार हज यात्रा की फीस में कुछ बदलाव भी हो सकता है।

अंतिम तिथि 20 मार्च तक बढ़ा दी गई है। शुक्रवार देर शाम तक इसका नोटिफिकेशन आया है। लोगों के आने का क्रम जारी है। चार सौ आवेदन हमारी संस्था की ओर से कराया गया है। फिलहाल अंतिम तिथि बढऩे से आवेदन की संख्या काफी अधिक हो सकती है।

हाजी मोईन अहमद खान, महसचिव, खुद्दामे हज कमेटी प्रयागराज