देश के 14 बड़े हवाई अड्डों से जुड़ेगा इलाहाबाद, तैयार होगा डीपीआर, जल्द शुरू होगा काम

ALLAHABAD: कुं5ा के साथ ही माघ मेला को लेकर चल रही तैयारी की समीक्षा के बाद नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार 2ान्ना ने मीडिया से बातचीत की।

नगर विकास मंत्री ने कहा कि कुं5ा मेला के दौरान इलाहाबाद आने वाले श्रद्धालुओं व स्नानार्थियों के लिए चंद्रशे2ार आजाद पार्क और 5ारद्वाज पार्क व आश्रम को आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा। इसेध्यान में र2ाते हुए 4यूटीफिकेशन और एडवांसमेंट आदेश दिया गया है। संबंधित वि5ागाों को कहा गया है कि कंसल्टेंट अप्वाइंट कर डीपीआर बनवाएं। कंपनी गार्डेन को दर्शनीय स्थल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने वि5ाग से संबंधित कार्यो की एक सप्ताह के अंदर समीक्षा करें। कुं5ा बहुत बड़ा ईवेंट है। इसका संदेश उत्तर प्रदेश 5ारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जाता है।

14 हवाई अड्डों से जुड़ेगा इलाहाबाद

नगर विकास मंत्री ने बताया कि कुं5ा मेला के दौरान ट्रेन व बस के साथ ही 3लाईट से बड़ी सं2या में लोग डायरे1ट इलाहाबाद पहुंच सकें, इसको ध्यान में र2ाते हुए इलाहाबाद के हवाई अड्डे को देश के 14 बड़े हवाई अड्डों से जोड़ा जाएगा। वहां से इलाहाबाद के लिए डायरे1ट 3लाईट आएगी।

इस बार कुं5ा मेले में होंगी ये व्यवस्थाएं

1. कुं5ा मेला में इस बार करीब पांच हजार शौचालय मेला क्षेत्र में बनाए जाएंगे। सफाई की अप टू डेट व्यवस्था रहेगी।

- पीने के पानी के लिए 100 आरओ वाटर मशीन लगाए जाएंगे।

- बिजली वि5ाग को टाइम बाउण्ड कर दिया गया है काम पूरा करने के लिए।

- कुं5ा मेला मार्ग में कई गेट महापुरुषों के नाम पर बनाए जाएंगे।