- मांगों को लेकर कल नगर आयुक्त से नहीं हुई वार्ता तो हड़ताल पर चले जाएंगे सफाईकर्मी

बुधवार को ईद-उल-अजहा यानी बकरीद है, इसको देखते हुए नगर निगम सफाई मजदूर यूनियन ने अपनी हड़ताल एक दिन और टाल दी, इससे पूर्व अपनी 11 सूत्रीय मांग पूरी न होने पर मंगलवार को यूनियन की ओर से सफाईकर्मियों ने नगर आयुक्त कार्यालय का घेराव करते हुए नारेबाजी की।

ये हैं प्रमुख मांगें

यूनियन अध्यक्ष प्रदीप ने मांगों के संबंध में बताया कि सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न बंद किया जाय।

स्थानांतरित सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों को अविलंब रिलीव किया जाय।

सफाई कर्मचारियों को एसीपी व एरियर का भुगतान किया जाय।

- सफाई कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी जाय।

- संविदा सफाई कर्मचारियों की ईपीएफ कटौती की जाय

- यूनियन कार्यालय में कम्प्यूटर लगाया जाय

नगर आयुक्त कार्यालय का किया घेराव

मंगलवार को शाम चार बजे सफाईकर्मी नगर निगम में इकट्ठा हुये और आम सभा कर नगर आयुक्त कार्यालय का घेराव शुरू कर किया। इस दौरान पर्यावरण अभियंता उत्तम वर्मा सहित कई अधिकारी और पार्षदों ने बकरीद का पर्व को देखते हुए हड़ताल टालने का अनुरोध किया, इसके बाद हड़ताल को बुधवार को टाल दिया गया। इस मौके पर जगनलाल, हरेंद्र, दिग्नारायण, राजकुमार, श्यामबाबू, कमला, लता, अच्छेलाल, रामू, हरिश्चंद्र, सुनील, गंगा, पप्पू आदि सफाईकर्मी मौजूद रहे।

आयोग की सदस्य से मिले आउटसोर्सिग कर्मचारी

उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य छाया देवी से मंगलवार को उनके आवास पर नगर निगम के आउटसोìसग कर्मचारियों ने मिलकर अपनी व्यथा बतायी। इस दौरान सदस्य छाया देवी ने कहा कि चाहे कोरोना काल रहा हो या अन्य विषम परिस्थिति, ये सफाई मजदूर सेवा कर रहे है, फिर भी इनका समय से वेतन न देना निंदनीय है। जल्द ही इस संबंध में नगर विकासमंत्री एवं निदेशक का पत्र लिखा जायेगा।