-रेलवे चलाने जा रहा है 'क्लोन ट्रेन'

-500 से अधिक वेटिंग लिस्ट वाली ट्रेनों का चलेगा क्लोन ट्रेन

-यूपी-बिहार के लोगों को होगा जबर्दस्त फायदा

-एक-दो दिन में घोषित हो सकता है क्लोन ट्रेनों का नाम

ALLAHABAD: अगर आपको फेस्टिवल सीजन यानी दशहरा-दीपावली और छठ के दौरान दिल्ली-हावड़ा-मुंबई या फिर किसी भी रूट पर ट्रैवलिंग करनी है और ट्रेनों में लंबी-चौड़ी वेटिंग लिस्ट चल रही है तो फिर परेशान होने की जरूरत नहीं। जिस ट्रेन की वेटिंग लिस्ट सबसे लंबी हो, उसी में अपना रिजर्वेशन कराएं अब आप सोच रहे होंगे कि लंबी वेटिंग लिस्ट वाली ट्रेन में टिकट कराने का ये कैसा सुझाव है? तो हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इंडियन रेलवे पैसेंजर्स को वेटिंग लिस्ट से छुटकारा दिलाने के लिए क्लोन ट्रेन चलाने जा रहा है। जिस ट्रेन की वेटिंग लिस्ट 500 या फिर 500 से अधिक होगी, उसकी क्लोन ट्रेन उतनी ही जल्दी चलेगी।

राहत की कोशिश

फेस्टिवल सीजन के लिए करीब चार महीने पहले ही ज्यादातर ट्रेनों के टिकट बुक हो चुके हैं। सीट फुल होने के बाद लंबी वेटिंग लिस्ट चल रही है। बिहार और कोलकाता जाने वाली ट्रेनों में तो वेटिंग लिस्ट 500 से ऊपर चल रही है। लंबी वेटिंग लिस्ट को कनफर्म टिकट में बदलने के लिए ही रेलवे क्लोन ट्रेन चलाने जा रहा है।

एक और ट्रेन है क्लोन ट्रेन

क्लोन ट्रेन रेलवे पहले भी चलाती रही है। लेकिन पहली बार फेस्टीवल सीजन के दौरान मेजर प्लान कर कई फेमस ट्रेनों के क्लोन ट्रेन चलाए जाने की प्लानिंग है। क्लोन उन्हीं ट्रेनों के नाम पर चलती है, जो काफी फेमस हैं और जिनमें ट्रैवलिंग के लिए पैसेंजर्स की मारामारी रहती है।

यूपी-बिहार को एक दर्जन

बाहर नौकरी करने वालों में यूपी, बिहार के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है। जिनके लिए रेलवे की ये क्लोन ट्रेन कॉफी इंपार्टेट मानी जा रही है। क्योंकि यूपी और बिहार को जोड़ने वाली करीब एक दर्जन से अधिक ट्रेनों में फेस्टीवल सीजन के आस-पास के डेट की वेटिंग लिस्ट 500 या फिर 500 से उपर चल रही है। ऐसे में यूपी-बिहार को करीब एक दर्जन क्लोन ट्रेन मिलना करीब-करीब तय है। यही नहीं कुछ ट्रेनों की स्पेशल ट्रिप चलाने की भी तैयारी है। यही नहीं ट्रेनों में कोच भी बढ़ाई जा रहे हैं।

क्लोन ट्रेन के होंगे ये फायदे-

-दिल्ली-मुंबई-पश्चिम बंगाल और गुजरात में रह रहे यूपी-बिहार के लोगों को दशहरा, दीपावली और छठ पूजा पर घर आने के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान

-ट्रेन में नो रूम की शिकायत से मिलेगा छुटकारा

-दलाल से टिकट खरीदने की नहीं होगी जरूरत

-पॉपुलर ट्रेन की रूट पर और उतने ही समय में चलेगी

-देश के सभी भागों को यूपी बिहार से जोड़ने वाली गाडि़यों में से करीब एक दर्जन नामों का ऐलान जल्द होगा

-जून में रेलवे बोर्ड चेयरमैन एके मित्तल ने लखनऊ में की थी क्लोन ट्रेन चलाए जाने की घोषणा

-ट्रेनों में सीट पोजिशन---

नई दिल्ली-पटना-

9 से 14 नवंबर तक-

-15484- महानंदा एक्सप्रेस

9- 130

10- 150

12- 212

13- 333

-12506- नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस-

9-13 नवंबर तक - रिग्रेट वेटिंग लिस्ट

12488 सीमांचल एक्सप्रेस-

13 नवंबर- 375

14-नवंबर 270

12392- श्रमजीवी एक्सप्रेस

9-251, 10-342, 12- 496, 13- 654, 14-450

12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस

1-352, 10-319, 12, 496-13-651, 14- 450

12394- सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस

9, 10, 12, 14-सितंबर को रिग्रेट वेटिंग लिस्ट, 13-331

12402-मगध एक्सप्रेस-

10-275, 12- 320, 13-342

मुंबई टू इलाहाबाद- वेटिंग लिस्ट

19049- ट्रेन

9-303, 13-318, 16-226

मुंबई-पटना

13202- एलटीटी-

9 से 15 तक रिग्रेट

12141- राजेंद्रनगर पटना-

9-399, 10-309, 11-374, 12- रिग्रेट, 13-628, 14- 475