सीएमपी डिग्री कालेज में हरिवंश राय बच्चन की पुण्य तिथि पर हुआ मधुशाला पाठ

ALLAHABAD: लेखक व कवि हरिवंश राय बच्चन की कालजयी रचना मधुशाला की रुबाइयां हमेशा से ही लोगों को अपनी ओर खींचती हैं। रविवार को उनकी पुण्यतिथि पर साहित्यिक एवं सास्कृतिक संस्था भोर एक सृजन की ओर से सीएमपी डिग्री कालेज में मधुशाला की संगीतमयी प्रस्तुति देकर उनको श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रयाग संगीत समिति अध्यक्ष डा। मिलन मुखर्जी, आकाशवाणी इलाहाबाद के प्रभारी केंद्र निदेशक मंजुल वर्मा, इलाहाबाद संग्रहालय निदेशक राजेश पुरोहित ने द्वारा दीप प्रज्जवलित करने के बाद हुआ। सीएमपी डिग्री कालेज के प्राचार्य डा। आनंद श्रीवास्तव ने स्वागत उद्बोधन किया। अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किया गया।

प्रेम कराती मुधशाला

सीएमपी डिग्री कालेज में आयोजित कार्यक्रम में मधुशाला की तीस रुबाइयों को गजल गायक आशुतोष श्रीवास्तव ने बेहद मोहक अंदाज में प्रस्तुत किया। रुबाइयों का नशा श्रोताओं पर ऐसा चढ़ा की वे पूरे समय कार्यक्रम में झूमते रहे। इस अवसर पर नृत्य निर्देशिका कृति श्रीवास्तव ने अपनी शिष्याओं नेहा शर्मा, ममता प्रजापति, मेनका और सौम्या शर्मा के साथ मधुशाला की प्रत्येक रुबाई पर भाव नृत्य प्रस्तुत कर लोगों के रूबाईयों की गहराई में डूबने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान भोर एक सृजन संस्था के अध्यक्ष शरद चंद्र श्रीवास्तव व सचिव श्वेता श्रीवास्तव ने कार्यक्रम जमकर सराहना की। इस अवसर पर उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र निदेशक गौरव कृष्ण बंसल, तेजिंदर वाष्र्णेय के अलावा ग्लोबल ग्रींस अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, कैलाश गौतम, चांद सक्सेना, उमेश कुशवाहा, सुब्रत देव नाथ आदि मौजूद रहे।