प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अगर कोई फोन आए और फोन करने वाला बताए कि मोटी कमाई करना है तो उसे फालो कीजिए। तो समझ जाइए कि मोटी कमाई का लालच देने लूट लेगा। आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमे मोटी कमाई के चक्कर में लोग लुट जा रहे हैं। मगर इसके बाद भी लोग सावधान नहीं हो रहे हैं। जिसका नतीजा है कि साइबर सेल में ऐसे मामलों की फेहरिस्त बढ़ती ही जा रही है। जिसमें घर बैठे कमाई की बात करने वाले साइबर क्रिमिनल ऑन लाइन लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

पुणे से आता है फोन
एक समय था जब साइबर फ्रॉड के मामले में जामताड़ा का नाम खूब उछला। जामताड़ा से आने वाली फोन कॉल्स के जरिए साइबर फ्राड करने वालों ने करोड़ों रुपये की ठगी की। मगर अब पुणे से फोन आते हैं। यह बात साइबर पुलिस की तफ्तीश में सामने आई है कि पिछले कई महीने से पुणे से चलने वाली साइबर फ्रॉड की कॉल्स में लोग फंस जा रहे हैं। नतीजा बात शुरू होने के कुछ दिनों बाद लुटापिटा शख्स साइबर थाना या फिर साइबर सेल का चक्कर काटने के लिए मजबूर रहता है।

ऐसे आती है कॉल्स
फोन करने वाले सबसे पहले घर बैठे मोटी कमाई का सब्जबाग दिखाते हैं। वह कहते हैं कि इंस्टाग्राम पर वीडियो या फोटो लाइक, शेयर करके घर बैठे मोटी कमाई की जा सकती है। ऐसा ही हुआ प्रशांत के साथ। प्रशांत के पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि इंस्टाग्राम पर फोटो, वीडियो लाइक करके मोटी कमाई की जा सकती है। प्रशांत को यह बात समझ में आ गई। प्रशांत ने फोन करने वाले शख्स द्वारा भेजे गए लिंक को ओपन किया। इसके बाद वह उस ग्रुुप का मेंबर बन गया। कई दिनों तक प्रशांत वीडियो और फोटो को लाइक शेयर करता रहा। इसके बाद किए गए काम के बदले रकम ट्रांसफर करने के लिए प्रशांत से रुपयों की डिमांड की गई। प्रशांत को बताया गया कि जितनी रकम वह भेजेगा उसके बदले में उसे दो गुना रकम मिलेगी। प्रशांत ने 9 हजार, 32 हजार और 50 हजार रुपये भेजा। इसके बाद 38 हजार रुपये भेजा। करीब 1 लाख 29 हजार रुपये भेजने के बाद प्रशांत को बताया गया कि वह अगर 1 लाख 65 हजार रुपये और भेज दे तो बदले में उसे चार लाख रुपये मिलेगा। इधर, रकम की डिमांड बढ़ती जा रही थी, उधर प्रशांंत का शक गहराता जा रहा था। प्रशांत कुछ समझ पाता इससे पहले देर हो चुकी थी। प्रशांत ने मामले की शिकायत साइबर सेल में की, इसके बाद जार्जटाउन थाने में केस दर्ज कराया।

ऐसी कॉल को न करें रिस्पांस
अगर फोन करने वाला किसी भी माध्यम से रकम दो गुनी होने की बात कह रहा है कि तो समझ जाइए कि यह साइबर फ्रॉड करने वाले का फोन है। क्योंकि ऐसी कोई स्कीम नहीं है। जिसमें काम के बदले मिलने वाली रकम को दो गुना करके वापस किया जाए। ऐसी फ्रॉड कॉल्स से दूरी बनाए रखने में ही समझदारी है।

दो करोड़ की हो गई ठगी
अकेले प्रयागराज में इस तरह के सौ से अधिक मामले हैं। जिसकी शिकायत साइबर सेल तक पहुंची है। शिकायती पत्रों से अनुमान के मुताबिक पिछले एक साल में करीब दो करोड़ रुपये से अधिक की रकम साइबर फ्रॉड करने वालों ने हजम कर लिया।

इंस्टाग्राम पर वीडियो या फोटो को शेयर लाइक करने के बदले कमाई की लालच दी जाती है। इसके बाद साइबर फ्रॉड करने वाले रकम ट्रांसफर करने के बदले रुपयों की डिमांड करते हैं। ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसी फोन कॉल्स से बचने की जरुरत है।
राजीव तिवारी, इंस्पेक्टर साइबर थाना