ALLAHABAD: उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय सूबेदारगंज में जीएम अरूण सक्सेना कीअध्यक्षता में बुधवार को कार्य समीक्षा बैठक हुई। इसमें इलाहाबाद, आगरा एवं झांसी मण्डल में यात्री सुविधा, संरक्षा, सुरक्षा, रेल गाडि़यों को टाइमली चलाने आदि कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल एसएफ रिज़वी, निदेशक डाक सेवा एसके राय की उपस्थिति में जीएम एनसीआर ने 15 अगस्त 1865 से प्रारम्भ यमुना रेलवे पुल पर जारी डाक टिकट का अनावरण किया। कोलकाता को दिल्ली से जोड़ने वाले 3150 फिट लम्बे यमुना पुल के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में डाक टिकट जारी किया गया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक अरुण मलिक, मुख्य परिचालन प्रबंधक अनुराग, प्रमुख इंजीनियर संजीव राय आदि मौजूद रहे।