गांधी जयंती पर एसएस खन्ना में होगी दामोदरश्री प्रतियोगिता

देश भर से दो सौ आवेदकों में दस का किया गया है चयन

ALLAHABAD: एसएस खन्ना पीजी कालेज का वार्षिक शैक्षिक आयोजन दामोदरश्री का आयोजन दो अक्टूबर को कॉलेज कैम्पस में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देशभर से दो सौ से अधिक प्रतिभागियों ने इच्छा जताई थी। निर्णायक मंडल द्वारा प्रतियोगिता के लिए अंतिम रूप से दस प्रतिभागियों का चयन किया गया है। इस बार दामोदरश्री ट्राफी की पुरस्कार राशि बढ़ा दी गई है। छठवें आयोजन में उत्कृष्ट प्रस्तुतिकरण पर प्रथम विजेता को दो लाख रुपए नकद पुरस्कार मिलेगा। अभी तक यह पुरस्कार राशि एक लाख रुपए थी।

उप विजेता को एक लाख

इस बार प्रथम उप-विजेता को एक लाख रुपए मिलेगा। जबकि द्वितीय उप-विजेता को 50 हजार रुपए नकद मिलेगा। सर्वश्रेष्ठ स्नातक वर्षीय प्रतिभागी को 30 हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। इसी क्रम में संयोजन समिति द्वारा प्रस्तावित विशेष पुरस्कार की राशि 30 हजार रुपये होगी। ट्यूजडे को प्रेस मीट में प्रोग्राम की विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें वाइस चेयरमैन प्रो। अलका अग्रवाल, ट्रेजरार डॉ। आरके टंडन एवं मेम्बर प्रो। योगेश्वर तिवारी व प्रो। यूसी श्रीवास्तव शामिल रहे।

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस होंगे चीफ गेस्ट

बताया गया कि दो सत्रों में बंटे इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि राज्यसभा के एक्स। सेक्रेटरी जनरल डॉ। विवेक कुमार अग्निहोत्री होंगे। द्वितीय सत्र में सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति ए। एम खानविलकर चीफ गेस्ट होंगे। अध्यक्षता इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीबी भोसले करेंगे। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। आरएल हांगलू को स्पेशल गेस्ट बनाया गया है। इसमें चिकित्सक डॉ। वीएन मित्तल को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रतिभागी दस छात्र-छात्राओं को अपनी निबंध प्रस्तुति के साथ निर्णायक मंडल के प्रश्नों का जवाब देना होगा।

इनके बीच होगी मेधा की टक्कर

क्षितिज दत्त, आईआईटी खड़गपुर

तेजस्व गुप्त, आ‌र्म्ड फोर्स मेडिकल कालेज

अपूर्वा लुनिया, महात्मा गांधी मेडिकल कालेज जयपुर

अनामिका मिश्रा, नेशनल लॉ कालेज

इंसिया रंगवाला, सेंट जेवियर कालेज

दिव्या यादव, लेडी श्रीराम कालेज

प्रखर त्रिपाठी, प्रिया बर्नवाल, कन्हैया कुमार, इविवि

नीलू मिश्रा, एसएस खन्ना डिग्री कॉलेज

प्रतियोगिता पर एक नजर

इस बार दोगुनी हो गयी है विजेता को मिलने वाली धनराशि

चुने गए दस प्रतिभागियों के बीच होगी प्रतियोगिता

पुरस्कार

विजेता का पुरस्कार - 2 लाख

प्रथम उप विजेता - 1 लाख

द्वितीय उप विजेता - 50 हजार

सर्वश्रेष्ठ स्नातक - 30 हजार

विशेष पुरस्कार - 30 हजार