एसएस खन्ना डिग्री कॉलेज में गांधी जयंती पर आयोजित होगी प्रतियोगिता

ALLAHABAD: एसएस खन्ना डिग्री कॉलेज में गांधी जयंती पर दामोदरश्री राष्ट्रीय अकादमिक विशिष्टता सम्मान समारोह का आयोजन होगा। इसमें निबंध प्रतियोगिता के विजेता को दो लाख , प्रथम उपविजेता को एक लाख और द्वितीय उपविजेता को पचास हजार रुपए का पुरस्कार दिया जायेगा। इसके लिये देशभर से दस प्रतिभागियों का चयन किया गया है। इन्हें प्रोग्राम के दिन मंच पर अपना प्रजेंटेशन देना होगा। इस बार निबंध का विषय सुन्दर घर रखा गया है। यह जानकारी शुक्रवार को कॉलेज में हुई एक पत्रकार वार्ता में दी गई। जिसमें आर्गनाइजिंग कमेटी के वाइस चेयरमैन प्रो। पीएन मेहरोत्रा, प्रो। अलका अग्रवाल, ट्रेजरार डॉ। आरके टंडन, मेम्बर डॉ। लालिमा सिंह, डॉ। आशा उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

इन प्रतिभागियों की होगी प्रस्तुति

जावेरिया कौसर- बीए थर्ड इयर, मैरिस स्टैला कॉलेज विजयवाड़ा आन्ध्र प्रदेश

सु्रष्टि कोटंगेल- बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, राजीव गांधी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च नागपुर महाराष्ट्र

प्रखर त्रिपाठी- डीफिल राजनीति विज्ञान, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

अनहद नारायण- बीए, एलएलबी, एलएलयू बंगलुरू कर्नाटक

ईशान शर्मा- एमएससी, बीई, बिट्स पिलानी राजस्थान

सचिन प्रकाश- पीजीडीएमसी, आईआईएम शिलांग मेघालय

अपूर्वा लूनिया- एमबीबीएस, एमजी मेडिकल कॉलेज जयपुर राजस्थान

प्रीति श्री दाश- बीए, एलएलबी आनर्स, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस लीगल स्टडीज कोच्चि केरल

मानसी बेनीवाल- बीए, एलएलबी, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस लीगल स्टडीज कोच्चि केरल

अभिश्रुत सिंह- बीए, एलएलबी थर्ड इयर, नेशनल इंस्टीट्यूटयूट ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ रांची झारखंड