त्रिवेणी महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित हुई नृत्य प्रतियोगिता

ALLAHABAD: त्रिवेणी महोत्सव के तीन दिवसीय संगीत प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुई नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों समेत युवाओं ने मंच पर अपना जलवा बिखेरा। आडियंस ने इन प्रस्तुतियों को खूब सराहा। प्रस्तुति देने वालों को ऑफिसर्स की भी दाद मिली।

शास्त्रीय नृत्य श्रेणी में प्रस्तुति

शास्त्रीय नृत्य बाल वर्ग में स्नेहा पांडेय, किशोर वर्ग में प्रांजलि शिवपुरी, युवा वर्ग में निखिल श्रीवास्तव, पश्चिमी नृत्य बाल वर्ग में उत्कर्ष, किशोर वर्ग में नितिन राव, युवा वर्ग में आकाश जायसवाल ने बाजी मारी। वही सामूहिक नृत्य में महर्षि विद्या मंदिर (बालिकाएं), सरस्वती शिशु मंदिर राजरूपपुर (बालक) एलियंस ग्रुप नंबर वन रहे। कार्यक्रम का उदघाटन सीडीओ अटल कुमार राय ने किया। संयोजक मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी को महोत्सव के मुख्य मंच पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाएगा। द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को स्मृति चिंह प्रदान किया जाएगा। विकास भवन के सरस केंद्र में शनिवार को वादन की प्रतियोगिता दोपहर बारह बजे से होगी।