- 49 दिनों यानी सोमवार शाम तक 76342 स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन आवेदन सबमिट किया

- 27 दिनों में पिछले वर्ष ऑनलाइन आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या थी एक लाख 13 हजार

अब 15 जुलाई तक स्टूडेंट्स कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और उसके संघटक डिग्री कालेजों में विभिन्न कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से डेट बढ़ा दी गई है। सोमवार को यूनिवर्सिटी की प्रवेश कमेटी की हुई मीटिंग के दौरान ये निर्णय लिया गया। जिसमें अभ्यर्थियों को स्नातक, परास्नातक समेत अन्य कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की डेट 30 जून से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गई है।

25 मार्च से शुरू हुआ था ऑनलाइन आवेदन

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शैक्षणिक सत्र 2020-21 में के लिए 25 मार्च से शुरू हुई थी, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन शुरू करने का विरोध शुरू हो गया था। इसके बाद 25 मार्च से शुरू हुए आवेदन की प्रक्रिया दो दिन चलने के बाद रोक दी गई थी। दो दिन में कुल 2900 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से कुल 300 ने फीस जमाकर आवेदन पत्र फाइनल किया था। इसके बाद 04 मई को प्रवेश समिति की मीटिंग हुई। जिसमें 10 मई से आवेदन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया।

157309 आवेदकों ने कराया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और उसके संघटक डिग्री कालेजों में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वालों की संख्या सोमवार की शाम छह बजे तक 157309 तक पहुंची थी। इनमें से 76342 ने अंतिम तौर पर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली। प्रवेश समिति के मेंबर डॉ। शैलेंद्र राय ने बताया कि सोमवार की शाम छह बजे तक आइपीएस में 1227, बीएएलएलबी में 5026, एलएलबी में 8626, यूजीएटी में 43189, पीजीएटी में 11797, बीएड में 2774, एमएड में 619, एमबीए में 854 और एलएलएम में दाखिले के लिए कुल 2230 लोगों ने आवेदन फॉर्म सबमिट कर दिया है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण आवेदन की संख्या काफी कम है। जिसको देखते हुए आवेदन की डेट बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। वहीं क्रेट-2020 में जुलाई के पहले सप्ताह से आवेदन मांगे जाने की तैयारी है।

प्रो। प्रशांत अग्रवाल

डायरेक्ट प्रवेश समिति, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी