ALLAHABAD: फूलपुर व होलागढ़ एरिया में ठंड से लोगों की मौत हो गई। होलागढ़ के चन्द्रभान सिंह ओढ़रा गांव निवासी दासू पटेल (52) सोमवार रात खाना खाने के बाद सोने जा रहे थे। इसी बीच ठंड से वह कांपने लगे और जमीन पर गिर पड़े। यह देख शोर मचाते हुए पत्‍‌नी दौड़ पड़ी। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। इसी तरह फूलपुर के थरवई के बेरुई गांव निवासी बाबा सिंह (35) पुत्र विजय बहादुर सिंह मुकदमें की पैरवी करने तहसील आया था। शीतलहरी की चपेट में आने से अचानक कांपते हुए वह गेट पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।

सावधानी ही बचाव का जरिया

दोनों की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया। डॉक्टरों का कहना है कि इस ठंड में बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। थोड़ी सी लापरवाही ठंड मौत का कारण बन सकता है। चिकित्सकों ने आगाह करते हुए कहा कि ठंड में अच्छी तरह कपड़े पहन कर ही घर से बाहर निकलें। कान को मफलर या किसी भी गर्म कपड़े से ढक कर रखें। छत व सड़क जैसी किसी भी खुली जगह पर ज्यादा देर तक न रहें। इतना ही नहीं खाली पेट रहना भी ठंड में खतरनाक साबित हो सकता है। लिहाजा कुछ न कुछ खाक रही घर से निकलें।