दिन और रात के तापमान के अंतर ने दिया झटका, बढ़ा कोल्ड स्ट्रोक का खतरा

ALLAHABAD: गलन और ठंड के बीच दिन और रात के मौसम में अंतर ने लोगों के लिए मुश्किलें पैदा करनी शुरू कर दी है। इसके चलते कोल्ड स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है। यही कारण है कि कोल्ड स्ट्रोक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। इनमें सिकंदरा बाजार के मालीपुर मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय मो। इमरान उर्फ सोनू को रविवार की रात तेज ठंड लगी थी। परिजन उसे हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी में लगे थे कि इसी बीच उसकी मौत हो गई। इसी तरह करेली में भी एक युवक की ठंड से एक युवक की जान चली गई।

गलन और धूप सेहत को दे रही चकमा

दिन में तेज धूप और रात में भीषण गलन लोगों की सेहत को चूना लगाने का काम कर रही है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री था जो मंगलवार को 11 डिग्री पहुंच गया। जबकि अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है। फिजीशियन डॉ। अेापी त्रिपाठी कहते हैं कि मौसम का यह दोहरा तेवर लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है। जरा सी लापरवाही जानलेवा हो सकती है। इस बीच मंगलवार को ठंड के चलते आने वाले मरीजों की संख्या हॉस्पिटल्स में तीस फीसदी तक पहुंच गई। इनमें सर्दी-जुकाम, बुखार, खांसी, घबराहट, सिर दर्द और सीने में दर्द शामिल रहा। इसके अलावा हार्ट अटैक, अस्थमा और जोड़ों के दर्द के मरीजों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है।