प्रयागराज (ब्‍यूरो)। नवरात्रि की नवमी की नवमी पर भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव शहर से लेकर गांव तक मनाया गया। शहर में सिविल लाइंस स्थित भगवान श्रीराम का विधि विधान से पूजा अर्चन किया गया। इसी तरह अन्य मंदिरों भी मंत्रोच्चार और भजन कीर्तन के साथ रामनवमी मनाई गई। पूजा पाठ के बाद शहर में जगह-जगह सनातन धर्मावलंबियों द्वारा भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्तजन शामिल हुए और प्रसाद का वितरण हुआ।

बड़े हनुमान जी का हुआ भव्य श्रृंगार
बंधवा स्थित बड़े हनुमान मंदिर में रामनवमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। यहां राम भक्त बड़े हनुमान का भव्य श्रृंगार हुआ। मंदिर के महंत बलबीर गिरि महाराज के द्वारा कृपा निधान प्रभु बजरंग बली की आरती की गई। बाघंबरी मठ में बागेश्वरी देवी का भी पूजन अर्चन किया गया। बताते चलें कि बुधवार को दर्शन व पूजन के लिए यहां भक्तों का तांता लगा रहा। बागेश्वरी देवी की पूजा के बाद बाघंबरी मठ में कन्या कन्या भोजन का आयोजन हुआ। इसी तरह राजापुर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजय गुप्ता, संजीव कुमार गुप्ता, रामचंद्र गुप्ता, सचिव केपी मिश्र मनोज, उत्तम केसरवानी, पार्षद अहमद अली, मोहित गुप्ता, प्रवीण भारती, सुजीत कुशवाहा, सुनील केसरवानी, रंजीत गुप्ता, कृष्णा केसरवानी, शिवांग बनौधा, ऐश्वर्य गुप्ता, अरुणेश कुमार, सशांक, चिरौंजी लाल, अतुल कुमार गुप्ता, प्रततीक केसरवानी, मनीष कुमार गुप्ता, सुरेंद्र केसरवानी आदि भक्तों के द्वारा भगवान श्रीराम व लक्ष्मण एवं भरत, सत्रुघ्न की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

सुदेश के भजन पर झूम उठे भक्तजन
पथरचट्टी रामलीला कमेटी द्वारा धूमधाम से राम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। पूरे शहर में हिन्दी फिल्म जगत के गायक सुदेश भोसले के द्वारा प्रस्तुत भजन को सुनकर भक्तजन आस्था के समंदर में गोता लगाते रहे। वहीं पूर्णिमा देव कुमार ने साथी कलाकारों के साथ नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को भावविभोर कर दिया। कमेटी के प्रवक्ता लल्लू लाल गुप्ता सौरभ ने बताया कि प्रिया धवन के स्वर से सोहर, नकटा और बधाई गीतों को सुनकर भक्तजन मंत्रमुग्ध हो गए। कानपुर से आए स्टार ग्रुप के डायरेक्टर मुश्ताक खान की आर्केस्ट्रा टीम की प्रस्तुति पर भक्तजन तालियां बजाने को विवश हो गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष पं। मुकेश पाठक ने की। कलाकारों का स्वागत महामंत्री विजय सिंह ने किया। सभी को स्मृति चिन्ह देकर कमेटी पदाधिकारियों ने स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक धर्मेंद्र कुमार भइया जी रहे। महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी ने कमेटी के प्रति आभार व्यक्त किया। इसी तरह सदर बाजार हनुमान मंदिर से भी भगवान की शोभा यात्रा निकाली गई। हनुमान मंदिर शोभा यात्रा कमेटी के सदस्य कपिल कनौजिया, रोहित सक्सेना, अभिषेक, सुनील रजत, रूैनी, शीटू सोनकर, रविषेक, राजाराम कनौजिया, राजेश सोनकर आदि के द्वारा शोभा यात्रा को भव्य रूप दिया गया।

सुख व समृद्धि का आधार हैं बेटियां: नंदी
चैत्र नवरात्रि की नवमी पर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बहादुरगंज आवास पर विधि विधान से पूजा करके नौ दिन व्रत का पारण किया। इस दौरान पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी भी उनके साथ मौजूद रहीं। मंत्री व पूर्व महापौर पूरे परिवार के साथ हवन पूजन के बाद देवी स्वरूप कन्याओं की भी पूजा किए। उपस्थित कन्याओं का पीतल केपरात में लोटे के जल से मंत्री सहित उनका पूरा परिवार पांव पखारा। पूरी आस्था के साथ पूरा परिवार कन्या पूजन के बाद उन्हें भोजर कराकर आशीर्वाद लिया। साथ ही कन्याओं को उपहार व दक्षिणा भी दिए। इस बीच मंत्री नंदी ने कहा कि बेटियां सुख, समृद्धि और प्रगति का आधार होती हैं। उनकी सुरक्षा व प्रोत्साहन के लिए प्रदेश सरकार वचन बद्ध है।