निदेशक उच्च शिक्षा डॉ। प्रीति गौतम की अध्यक्षता में समिति का किया गया गठन

vikash.gupta@inext.co.in

ALLAHABAD: देश में बढ़ती यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग भी सक्रिय हो गया है। प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न पर अब सख्त कार्रवाई होनी है। इसकी मानिटरिंग अब सीधे उच्च शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद से होगी। इसकी कमान निदेशक उच्च शिक्षा डॉ। प्रीति गौतम के हाथों में सौंपी गयी है।

हर माह सौंपी जाएगी रिपोर्ट

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा महिलाओं से कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न रोकने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में निदेशक महिला कल्याण उत्तर प्रदेश डॉ। अलका टंडन भटनागर की ओर से जारी दिशा निर्देश पर उच्च शिक्षा निदेशालय स्तर पर आन्तरिक परिवाद समिति का गठन किया गया है। इसकी अध्यक्षता निदेशक उच्च शिक्षा डॉ। प्रीति गौतम करेंगी। वह शासकीय महाविद्यालयों में गठित आन्तरिक परिवाद समिति से प्राप्त एवं संकलित सूचना समिति की समन्वयक डॉ। नीतू सिंह से प्राप्त करके संयुक्त सचिव महिला कल्याण उत्तर प्रदेश शासन तथा महिला कल्याण विभाग के उच्चाधिकारियों को मासिक प्रगति विवरण प्रत्येक माह की आठ तारीख को सौंपेंगी।

इन्हें दी गई है जिम्मेदारी

----------------

- डॉ। नीतू सिंह- समस्त क्षेत्रों की सूचनाओं को संकलित करेंगी।

- डॉ। कंचन लता- क्षेत्रीय कार्यालय इलाहाबाद एवं वाराणसी की सूचनाओं को संकलित करेंगी।

- डॉ। स्मिता पाल- क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर एवं आगरा की सूचनाओं को संकलित करेंगी।

- डॉ। प्रशांत द्विवेदी- क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर, झांसी एवं मेरठ की सूचनाओं को संकलित करेंगी।

- डॉ। पियूष चन्द्र मिश्र- क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ एवं बरेली की सूचनाओं को संकलित करेंगी।

लैंगिक उत्पीड़न से आशय

-----------------

- शारीरिक सम्पर्क

- लैंगिक अनुकूलता की मांग या अनुरोध करना

- लैंगिक टिप्पणियां करना

- अश्लील साहित्य दिखाना

- लैंगिक प्रकृति का कोई अन्य अवांछनीय शारीरिक, मौखिक या अमौखिक आचरण करना

उच्च शिक्षा निदेशालय की समिति प्रदेश के समस्त शासकीय महाविद्यालयों में गठित परिवाद समिति को परिवाद पर कार्रवाई करने, जांच का संचालन करने तथा रिपोर्ट को समय पर समय पर प्रस्तुत करने के लिए मॉनिटर करेगी।

डॉ। प्रीति गौतम, निदेशक उच्च शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद